- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामाजिक विकास
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में सत्य है -मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
उत्तर : यह कीमत सहायक कीमत की तरह प्रारंभ किया गया था। ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व’ द्वारा विकसित ‘बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक’ में सम्मिलित है।
उत्तर : पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्पत्ति तथा सेवाओं से वंचन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ।
उत्तर : वर्ष, 2008 में ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
निर्मल भारत अभियान योजना का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में व्यक्तिगत, सामुदायिक, गांव स्तर तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों के निर्माण से संबंधित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राजीव आवास योजना का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘जननी सुरक्षा योजना’ कार्यक्रम का प्रयास है।
उत्तर : संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना, प्रसूति की लागत वहन करने हेतु माँ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।
उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैद्यानिक स्तर पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है।
उत्तर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों मे उन्हें 18 की आयु तक निःशुल्क शिक्षा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन, सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है।
उत्तर : देहरादून में,
UPPCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।
उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया
उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?
उत्तर : (हॉट्रे) Hawtrey,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।
उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।
उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।
उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।
उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है
उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : 1997 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है।
उत्तर : क्योकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो की संख्या-बढ़ती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
उत्तर : 1975 ,
UPPCS (GIC)
, 2010
छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है
उत्तर : किसी कार्य में, जिसकों कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौशल विकास पहल क्रियाशील हुई है।
उत्तर : मई, 2007 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कुरूक्षेत्र है?
उत्तर : यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पत्रिका है। ,
UPPCS (Mains)
, 2010
अटल खाद्यान्न योजना प्रारंभ करने वाला राज्य है।
उत्तर : उत्तराखण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘समेकित बाल विकास सेवाए’ नामक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष, 1975 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में कुपोषण पाया जाता है
उत्तर : अमीर एवं गरीब दोनों में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अमीरों और गरीबों में कुपोषण की मुख्य वजह है
उत्तर : जंक-फूड(अमीर), तथा रूखा-सूखा(गरीब) भोजन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बाल मृत्यु दर की उच्च दर और कुपोषण के कारण कौन सा राज्य भारत का इथियोपिया कहलाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु कार्यक्रम।
उत्तर : आई.आर.डी.पी., ट्राइसेम, एन.आर.ई.पी. ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कैसे मदद करते हैं?
उत्तर : DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभाव कार्यान्वयन हेतु अंतराष्ट्रीय (इंटर सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।, DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उनका प्रभावी उपयोग हो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।
उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।
उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।
उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है।
उत्तर : सामाजिक असमानता ,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009