- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खनिज संसाधन
कौन-सा शैल समूह भारत में धात्विक खनिजों का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : धारवाड़ समूह,
UP ACF (Pre)
, 2017
शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?
उत्तर : गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
बॉक्साइट का भंडार पाया जाता है
उत्तर : चित्रकूट में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
उत्तर : भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पाये जाते है
उत्तर : मैंगनीज,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्यों के प्रामाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रानीगंज कोयला खदान अवस्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में किस राज्य का कोयला का संचित भंडार वृहत्तम है?
उत्तर : झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
तातीपाका तेल शोधनशाला (पूर्वी गोदावरी जिला) अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश राज्य में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन-सा राज्य ऐस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पादक है?
उत्तर : आन्ध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बेलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : लौह अयस्क,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
उत्तर : ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
कोयली (गुजरात) में स्थित तेल शोधक कारखाना आई.ओ.सी.एल. का उपक्रम है।
उत्तर : इसकी स्थापना अक्टूबर, 1965 में हुई थी,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में तेल अन्वेषण का कार्य किया जाता है?
उत्तर : ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2014
हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइप-लाइन किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?
उत्तर : गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
उत्तर : बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी दूर स्थित है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
राजस्थान का लगभग एकाधिकार है
उत्तर : जस्ता में,
UPPCS (Mains)
, 2013
नवग्राम (वड़ोदरा) तेल-क्षेत्र स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया
उत्तर : बाकूम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पाद राज्य है
उत्तर : राजस्थान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?
उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2010