- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
उत्तर : असम से राज्य सभा के सदस्य थे ,
MPPCS (Pre)
, 2010
मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना?
उत्तर : कैलाश नाथ काटजू,
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे
उत्तर : आर.के. शनमुखम चेट्टी थे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
धन विधेयक किस सदन में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता
उत्तर : राज्य सभा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?
उत्तर : प्रतिषेध (प्रोहिबिशन) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है?
उत्तर : दोनों में से संसद के एक पटल पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : गोपालस्वामी आयंगर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन सा विषय धन विधेयक के उपबंध में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : जुर्माने या अर्थदंड से संबंधित उपबंध,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
संघीय राज्य व्यवस्था में क्या-क्या सम्मिलित हैं?
उत्तर : संघ और राज्यों के बीच संबंध_ राज्यों के मध्य संबंध_ समन्वय के लिए तंत्र_ विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में किसे आर्थिक मंत्रिमण्डल के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : योजना आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2010
योजना आयोग पंचवर्षीय योजनाओं द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु दिशानिर्देश तय करता है जिसका प्रभाव क्षेत्र है
उत्तर : संघ और राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस राज्य द्वारा वर्ष 2003 में गोरखाओं को ओ-बी-सी- का दर्जा दिया गया?
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (Mains)
, 2010
ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान को किस क्षेत्र में सीमित किया गया है?
उत्तर : स्थगन प्रस्ताव,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संसद की संप्रभुता किससे प्रतिबंधित है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जांच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में कितने सदस्य शामिल हैं?
उत्तर : 20 सदस्य लोक सभा के तथा 10 सदस्य राज्य सभा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
2-जी स्पेक्ट्रम कांड की जांच करने हेंतु बनी संसद की संयुक्त समिति का अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. चाको ,
UPPCS (Mains)
, 2010
RAS/RTS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि कितने समय के लिए बढ़ाई जा सकती है?
उत्तर : आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन एक समय में केवल एक ही वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
उत्तर : राज्य की संचित निधि पर ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया था?
उत्तर : पेप्सू में,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेगुलेटिंग एक्ट,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान में विधि का शासन संबंधित है
उत्तर : इंग्लैण्ड,
UPPCS (GIC)
, 2010
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का प्रावधान भारतीय संविधान में शामिल किया गया है
उत्तर : जापान से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ विधेयक सुरक्षित रखने का प्रावधान लिया गया है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में शामिल विषयों में समवर्ती सूची से संबंधी प्रावधान का संबंध है
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPUDA/LDA (Pre)
, 2015
भारत में ‘संघीय व्यवस्था और ‘केंद्र में ‘द्वैध शासन लागू किया गया था
उत्तर : 1935 के अधिनियम द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबधित प्रावधान है?
उत्तर : भाग-2 (अनुच्छेद 5-11 तक) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन-सा एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
उत्तर : देश के लिए लिखित संविधान,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन अगस्त, 1946 ई- में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
उत्तर : डॉ- एस- राधाकृष्णन ,
UPPCS (Mains)
, 2010
स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)
, 2010
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)
, 2010
संसदात्मक शासन व्यवस्था में
उत्तर : विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु कौन है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है।
उत्तर : के.सी. ह्नीयर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में राष्ट्रीय ध्वज के चक्रों की कुल संख्या है
उत्तर : 24,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक (वित्त विधेयक) जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 117 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPSC (GIC)
, 2010