- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)
, 1995
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया था?
उत्तर : दांडी से,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (GIC)
, 2010
गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था?
उत्तर : प्रथम महायुद्ध का शुरू होना ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ?
उत्तर : 7 अगस्त 1905, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?
उत्तर : मुठभेड़ में गोलियों से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2013
जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?
उत्तर : मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की ,
MPPCS (Pre)
, 1994
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘नाई-धोबी बंद’ सामजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में
उत्तर : किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : लगान का नकद में परिवर्तन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
उत्तर : 1909,
UPPCS (Pre)
, 1994
किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
उत्तर : कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ओ’ डायर को किसने मार डाला?
उत्तर : ऊधम सिंह,
UPPCS (Pre)
, 1994
45th BPSC (Pre)
, 2001
1920 की खिलाफत कमेटी की सभा जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी?
उत्तर : इलाहाबाद ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उत्तर : सत्य की प्राप्ति का रास्ता,
UPPCS (Pre)
, 1994
वर्ष 1917-18 में अहमदाबाद में गांधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था?
उत्तर : मजदूरों ने ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
उत्तर : तिनकठिया प्रथा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उत्तर : अमृतलाल ठक्कर थे ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर : कार्यकारिणी कमेटी 1937,
39th BPSC (Pre)
, 1994
चीन में वास्तविक कागज के निर्माण का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : साई-लून,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
पुनर्जागरण संस्कृति के इटली में प्रारंभ होने का क्या कारण था?
उत्तर : विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘इंडियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था?
उत्तर : वैलेंटाइन शिरोल,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘चंद्रकांता’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
उत्तर : देवकीनंदन खत्री,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु किसे प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?
उत्तर : मोहन सिंह ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?
उत्तर : मुहम्मद इकबाल,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। कौन इसका सदस्य नहीं था?
उत्तर : लॉर्ड एमरी,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार की भक्ति संगीत है विशेषता है
उत्तर : कश्मीर की,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994
रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
उत्तर : 1773 में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का क्या राज था?
उत्तर : भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी; कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथिय,
UPPCS (Pre)
, 1994
कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?
उत्तर : प्लासी का युद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : विलियम बैंटिक,
UPPCS (Pre)
, 1994