- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
उत्तर : पूना पैक्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कैथरीन मेयो ऐल्डस हक्सले चार्ल्स एंड्रूज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था?
उत्तर : उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियां लिखी है,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
देवबंद के उस विद्वान का नाम क्या है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के संबंध में क्या सत्य है?
उत्तर : उन्होंने सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना की; 1920 में उन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरु की; 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट की स्थापना की,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा क्रिप्स मिशन के संबंध में सही नहीं है?
उत्तर : नई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिंदुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व ,
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 16 नवंबर,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय किसान यूनियन की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘करो या मरो’ नारा किसके साथ संबंधित है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2009
भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चर्चिल,
46th BPSC (Pre)
, 2005
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पुस्तकों में से किस पुस्तक का संबंध भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से जोड़ा जाता है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस राष्ट्रीय आंदोलन के बाद शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज प्रारम्भ हो गई?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2005
सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 2005
"आजाद हिंद फौज" का प्रथम सेनापति कौन था?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : रशेल कार्सन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : बिल गेट्स,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘हैरी पॉटर’ उपन्यास में कोर्नेलियस फज कौन है?
उत्तर : जादू का मंत्री ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लज्जा’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : तस्लीमा नसरीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘बिखरे मखेती के रचयिता हैं
उत्तर : सुभद्रा कुमारी चौहान,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2005
उपन्यास ‘डेविड कॉपरफील्ड’ के रचयिता कौन थे?
उत्तर : चार्ल्स डिकिंस,
MPPCS (Pre)
, 2005
कैबिनेट मिशन के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की। ,
UPPCS (Pre)
, 2005
वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे?
उत्तर : विचित्रवीर्य,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘मोहिनीअट्टम’ परंपरागत नृत्य है
उत्तर : केरल का,
UPPCS (Pre)
, 2005
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
उत्तर : आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन प्रसिद्ध बांसुरीवादक हैं
उत्तर : रोनू मजूमदार,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?
उत्तर : 3.0 लाख,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर : त्रिपुरी अधिवेशन 1939,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
19वीं शताब्दी में किस देश का भारत की ओर विस्तार का डर एंग्लो-अफगान संबंधों का आधार था?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर : भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य संबंधों को सुधारना,
46th BPSC (Pre)
, 2004
"राजनैतिक स्वतंत्रता राष्ट्र का जीवन श्वास है" किसने कहा था?
उत्तर : अरबिंद घोष ने,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
किसने कहा था "आजादी हमारी पहुंच के अंतर्गत है हमें इसे कस कर पकड़ना चाहिए"?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2004
विश्व में शांति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए नेहरूजी ने कौन-सा सिद्धांत प्रस्तुत किया?
उत्तर : गुटनिरपेक्षता,
46th BPSC (Pre)
, 2004
‘सर्वोदय’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन एक वर्चस्वशाली जाति नहीं थी?
उत्तर : कुर्मी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव किस प्रथम भारतीय ने लड़ा था?
उत्तर : डब्ल्यू सी. बनर्जी,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
फालुन गोंग’ कहां एक लोकप्रिय आंदोलन होता जा रहा है?
उत्तर : चीन में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004