- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
किसके विचार वैज्ञानिक थे?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2006
फ्रांसीसी क्रांति कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1789 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
8 अगस्त 1942 में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
उत्तर : बंबई,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
चीन ने तिब्बत पर कब कब्जा किया?
उत्तर : 1959 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ किसकी रचना है?
उत्तर : ह्यूग टोये,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक किसने लिखा?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
उत्तर : कटक,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘मदर इंडिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : कैथरीन मेयो द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ किस कवि के द्वारा लिखा गया?
उत्तर : प्रदीप द्वारा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किस एक ने सुभाष चंद्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमें में उनके पक्ष से किसने वकालत की थी?
उत्तर : सर टी.बी. सप्रू,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
‘रोमांसिंग विद लाइफ: एन ऑटोबायोग्राफी शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : देवानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2016
ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है
उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है
उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर : वी.एस. नायपॉल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
यह किसने कहा- ‘मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?
उत्तर : डॉ. बी.आर. अंबेडकर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
प्रथम ‘भारत रत्न’ पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया?
उत्तर : 1954,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा किस युद्ध में परास्त हुआ था?
उत्तर : प्लासी के युद्ध में,
UPPCS (Mains)
, 2005
बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
उत्तर : शाहआलम प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ नीति किससे संबंधित है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स से,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (1861) की स्थापना किसके काल में हुई थी?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
किस वर्ष बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था?
उत्तर : 1885,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
उत्तर : दिसंबर 1856,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?
उत्तर : चित्तौड़,
IAS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुयालय बनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘वन्दे मातरम्’ गीत किसने लिखा है
उत्तर : बंकिमचंद्र चटर्जी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007