- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।
उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
शेरशाह सूरी द्वारा किए गए सुधारों में सम्मिलित थे
उत्तर : राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार, करेंसी प्रणाली में सुधार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर का शासन जाना जाता है
उत्तर : क्षेत्रें को जीतने के लिए; अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए; न्यायिक प्रशासन के लिए ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
उत्तर : हुमायूँ का मकबरा, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : अकबर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
उत्तर : पंच महल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर के दरबार में आने वालापहला अंग्रेज व्यक्ति था
उत्तर : रॉल्फ फिंच,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर के शासन की घटनाओं का कालाक्रमानुसार व्यवस्थित इस प्रकार है
उत्तर : जजिया की समाप्ति; इबादतखाना का निर्माण; महजर पर हस्ताक्षर; दीन-ए-इलाही की स्थापना,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
उत्तर : जहाँगीर ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2003
मुमताज महल का असली नाम था
उत्तर : अर्जुमंद बानो बेगम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था
उत्तर : मुहम्मद बिन कासिम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था?
उत्तर : अलबरूनी,,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2002
वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण, किस काल में सक्रिय थे?
उत्तर : विजयनगर राज्यकाल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
अमीर खुसरों का जन्म हुआ था?
उत्तर : एटा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2005
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
प्लासी का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1757 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
कलिंग का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 261 ई. पू. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1575 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
तराईन का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1192 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
जौनपुर नगर की स्मृति में स्थापित किया गया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
बहमनी राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन हसन ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
आदिलशाही कहां से संबंधित था?
उत्तर : बीजापुर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
कुतुबशाही कहां से संबंधित था?
उत्तर : गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
निजामशाही संबंधित था?
उत्तर : हैदराबाद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
शर्कीशाही संबंधित था?
उत्तर : जौनपुर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया
उत्तर : शंकरदेव ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘शुद्ध अद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था
उत्तर : वल्लभाचार्य ने, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कबीर शिष्य थे
उत्तर : रामानंद के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है
उत्तर : अमरमूल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन वरकरी संप्रदाय का संत था?
उत्तर : नामदेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2004
भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया
उत्तर : ख्वाजा मुइनुद्दीन ने,
UPPCS (Pre)
, 2002
सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2013