- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र
वर्तमान में बिहार में संपत्ति का मुख्य स्रोत है।
उत्तर : कृषि,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सांसद स्थानीय विकास निधि योजना आरंभ की गई थी वर्ष
उत्तर : वर्ष, 1993 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है।
उत्तर : मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक है।
उत्तर : क्लास श्वाब (Klaus Schwab),
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश वित्तीय निगम, वित्तीयकरण नहीं करता है।
उत्तर : पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
"भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका (सिटीजंस गाइड टू फाइटिंग करप्शन)” निकाली गई है।
उत्तर : केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘कैदी की दुविधा’ (प्रीजनर्स डाइलेमा) शब्द का संबद्ध है।
उत्तर : गेम थ्योरी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
आर्थिक मामलों में सुधार के लिए सलाह हेतु राजस्थान सरकार ने एक संगठन का गठन किया है। इस संगठन का नाम है।
उत्तर : आर्थिक नीति एंव सुधार परिषद् ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अदम्य चेतना ट्रस्ट, हैवल्स इंडिया लि. हिन्दुस्तान जिंक लि. तथा डी. एस. सी. एल. कोटा (श्रीराम ग्रुप) आदि ट्रस्ट कार्पोरेट संबंधित है।
उत्तर : मध्याह भोजन योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र उसे कहते है जहाँ
उत्तर : उद्योग उत्पादन से कर मुक्त है तथा निर्यात के लिए उत्पादन किया जाता है।,
UPPCS (Mains)
, 2007
विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया।
उत्तर : 23 जून 2005 ,
UPPCS (Pre)
, 2007
तारापोर समिति संबंधित थी।
उत्तर : पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।
उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।
उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)
, 2007
विश्व बैंक का मुख्यालय है।
उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।
उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)
, 2007
रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।
उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।
उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।
उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?
उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?
उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,
उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
विश्व बैंक की स्थापना की गई थी
उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है
उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।
उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।
उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?
उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।
उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।
उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।
उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां
उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre)
, 2005