- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्यान्न फसलें
विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है
उत्तर : 15%,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ स्थित है
उत्तर : करनाल में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
गेहूं के साथ दो फसली के लिए अरहर की उपयुक्त किस्म है
उत्तर : यू.पी.ए.एस. ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने का बीज उत्पादित किया जाता है
उत्तर : एस.बी.आई. कोयम्बटूर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने की फसल पकने के लिए कितना समय लेती है?
उत्तर : 18 माह,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘पेगिंग’ एक लाभकारी प्रक्रिया है
उत्तर : मूंगफली में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट होगी?
उत्तर : चाय,
UPPCS (Pre)
, 2010
केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : गरम मसाले,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है
उत्तर : केरल,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है
उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव के संदर्भ में कौन-सी व्याख्या असत्य है?
उत्तर : जलवायु परिवर्तन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि पर आधारित है
उत्तर : इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें
उत्तर : आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भागीरथी घाटी में राजमा और आलू की खेती प्रारंभ करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : विल्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है
उत्तर : बड़े खेतों की प्रधानता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2010
वर्ष 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन
उत्तर : बढ़ा है,
UPPCS (Mains)
, 2009
कपास के रेशे प्राप्त होते हैं
उत्तर : बीज से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है?
उत्तर : कोयम्बटूर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन का नहीं
उत्तर : दालों की मांग की वरीयता है,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 2008
45th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसके उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : गेहूँ और गन्ना के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
शकर नगर चीनी का एक प्रमुख उत्पादक केन्द्र है
उत्तर : तेलंगाना में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
‘बहार’ एक प्रसिद्ध प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013