- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु किसे प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?
उत्तर : मोहन सिंह ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?
उत्तर : मुहम्मद इकबाल,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। कौन इसका सदस्य नहीं था?
उत्तर : लॉर्ड एमरी,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार की भक्ति संगीत है विशेषता है
उत्तर : कश्मीर की,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994
रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
उत्तर : 1773 में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रजातंत्र का प्रमुख आधार है
उत्तर : मूल अधिकार,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है - हम भारत के लोग
उत्तर : शब्दों से ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre)
, 1994
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सॉलिसिटर होता है
उत्तर : एक न्यायिक सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : संसद द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति को कार्य-अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : महाभियोग द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1994
जहाँ तक लोक सभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर हैं?
उत्तर : बिहार (40) तथा महाराष्ट्र (48) ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत के चौथे राष्ट्रपति
उत्तर : श्री. वी.वी. गिरि थे,
UPPCS (Pre)
, 1994
लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है
उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?
उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 1994
राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए
उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?
उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पंचायती राज किस विषय में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : हेग,
UPPCS (Pre)
, 1994
BPSC (Pre)
, 2011
लैरी प्रेसलर किससे संबद्ध हैं?
उत्तर : क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘मोसाद’ क्या है?
उत्तर : इस्राइल गुप्तचर संगठन ,
MPPCS (Pre)
, 1994
इस्राइल पी-एल-बो- समझौता कब हुआ?
उत्तर : 13 सितंबर, 1993,
MPPCS (Pre)
, 1994
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 40 ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2015
वह कौन भारतीय है? जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था?
उत्तर : नारायण देसाई,
UPPCS (Mains)
, 1994
प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उदघाटन पं- जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान से किया गया था?
उत्तर : नागौर में,
UPPCS (Pre)
, 1994
किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005