- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कलिंग का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 261 ई. पू. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1575 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
तराईन का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1192 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
जौनपुर नगर की स्मृति में स्थापित किया गया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
बहमनी राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन हसन ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
आदिलशाही कहां से संबंधित था?
उत्तर : बीजापुर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
कुतुबशाही कहां से संबंधित था?
उत्तर : गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
निजामशाही संबंधित था?
उत्तर : हैदराबाद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
शर्कीशाही संबंधित था?
उत्तर : जौनपुर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया
उत्तर : शंकरदेव ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘शुद्ध अद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था
उत्तर : वल्लभाचार्य ने, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कबीर शिष्य थे
उत्तर : रामानंद के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है
उत्तर : अमरमूल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन वरकरी संप्रदाय का संत था?
उत्तर : नामदेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2004
भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया
उत्तर : ख्वाजा मुइनुद्दीन ने,
UPPCS (Pre)
, 2002
मंगल पांडेय की घटना कहाँ हुई थी?
उत्तर : बैरकपुर में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (R.I.)
, 2014
सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2013
सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना
उत्तर : शाह मोहम्मद गौस, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2012
सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास कहां था?
उत्तर : आगरा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध किस राज्य में आंदोलन का नेतृत्व किया था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Mains)
, 2002
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने यह आज्ञा दिया था कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2002
अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था
उत्तर : मुजफ्रफर खां तुरबती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
किस आदिवासी नेता को जगत पिता (धरती आबा) कहा जाता था?
उत्तर : बिरसा मुंडा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
उत्तर : डी.के. कर्वे,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPSC (GIC)
, 2010
महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है
उत्तर : रज्मनामा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
जैन साधु जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था
उत्तर : हरिविजय सूरि,
UPPCS (Mains)
, 2002
इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था
उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Mains)
, 2002
सर्चलाइट की शुरूआत किसने की?
उत्तर : सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?
उत्तर : कॉमनवील न्यू इंडिया,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1828 ई. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
लाल किले के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (GIC)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
‘देव समाज’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर : शिवनारायण अग्निहोत्री,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : शिवदयाल साहब,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2002
शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?
उत्तर : 14 एवं 18,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013