- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?
उत्तर : अलबुकर्क,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?
उत्तर : कॉल्बर्ट,
UPPCS (Mains)
, 2003
किसने 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को दिवानी के अधिकार प्रदान किए?
उत्तर : मुगल बादशाह शाहआलम ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?
उत्तर : मीर कासिम,
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे?
उत्तर : खड्ग सिंह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
वह कौन-सा ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवो के युद्ध में हराया है?
उत्तर : सर आयरकूट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।
उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
शेरशाह सूरी द्वारा किए गए सुधारों में सम्मिलित थे
उत्तर : राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार, करेंसी प्रणाली में सुधार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर का शासन जाना जाता है
उत्तर : क्षेत्रें को जीतने के लिए; अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए; न्यायिक प्रशासन के लिए ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : बुद्धू भगत (लरका आंदोलन),
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : सिद्धू-कान्हू भैरव-चांद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
उत्तर : हुमायूँ का मकबरा, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : अकबर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?
उत्तर : 1874,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
4 फरवरी 1916 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग,
UPPCS (Mains)
, 2003
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
उत्तर : पंच महल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यंग इंडिया साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : मोहनदास करमचंद गांधी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
अकबर के दरबार में आने वालापहला अंग्रेज व्यक्ति था
उत्तर : रॉल्फ फिंच,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर के शासन की घटनाओं का कालाक्रमानुसार व्यवस्थित इस प्रकार है
उत्तर : जजिया की समाप्ति; इबादतखाना का निर्माण; महजर पर हस्ताक्षर; दीन-ए-इलाही की स्थापना,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
बंगाली समाचार पत्र के संस्थपक कौन थे?
उत्तर : एस.एन. बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
उत्तर : जहाँगीर ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2003
मुमताज महल का असली नाम था
उत्तर : अर्जुमंद बानो बेगम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था
उत्तर : दारा शिकोह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था?
उत्तर : औरंगजेब,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है
उत्तर : विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ताजुल मासिर का लेखक कौन था?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Mains)
, 2003
हुमायूंनामा का लेखक कौन था?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2009
आलमगीरनामा का लेखक कौन था?
उत्तर : मुहम्मद काजिन,
UPPCS (Mains)
, 2003
नुश्खा-ए-दिलकुशा का लेखक कौन था?
उत्तर : भीम सेन, ,
UPPCS (Mains)
, 2003
बॉम्बे एसोसिएशन की गठन किस बर्ष हुआ?
उत्तर : 26 अगस्त 1852,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मद्रास महाजन सभा का गठन कब किया गया?
उत्तर : मई 1884,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : वर्ष 1885 में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किसके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा, वह कौन था?
उत्तर : काशीराज पंडित,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003