- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है?
उत्तर : गुप्त वंश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कहा जाता है कि शतरंज का खेल उद्भूत हुआ है
उत्तर : भारत में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थल जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था
उत्तर : प्रयाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गुप्तोत्तर काल की कृषक-संरचना की प्रमुख विशेषता क्या थी?
उत्तर : सामंतवाद का विकास,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कराया था
उत्तर : राष्ट्रकूटों ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
बैजनाथ धाम किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : शिव मंदिर ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
सारनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुद्ध का शांति का प्रथम प्रवचन स्थल,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
दिलवाड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : जैन मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
बद्रीनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : विष्णु मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
चालुक्य शासकों का संबंध है
उत्तर : बादामी से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पल्लव शासकों का संबंध है
उत्तर : कांचीपुरम से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
हर्ष का संबंध है
उत्तर : कन्नौज से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पाण्ड्य का संबंध है
उत्तर : मदुरई से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
प्राचीन काल के महान विधि-निर्माता थे
उत्तर : मनु,
UPPCS (Mains)
, 2004
मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?
उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
उत्तर : मुइज्जुद्दीन गोरी ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
उत्तर : रजिया सुल्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
उत्तर : तुर्कों को, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने फ्रक्त और लौहय् की नीति अपनाई थी?
उत्तर : बलबन, ,
UPPCS (Mains)
, 2004
"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक कृषि विभाग की स्थापना की एवं फसल चक्र की योजना बनाई थी?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?
उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)
, 2004
कौन कलकत्ता का संस्थापक था?
उत्तर : जॉब चारनॉक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का शासक कौन था?
उत्तर : अकबर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2012
किसने आगरा की स्थापना की थी?
उत्तर : सिकंदर लोदी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
विजयनगर राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : हरिहर और बुक्का ने, ,
Uttarakhand PCS
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रणजीत सिंह के राज्य में कौन क्षेत्र सम्मिलित था?
उत्तर : श्रीनगर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का निर्माण कराया?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था?
उत्तर : बलबन का मकबरा ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004