- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
मूल अधिकारों के प्रावधानों में से कौन बच्चों के शोषण से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 24,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
उत्तर : भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
उत्तर : लोक कल्याण,
MPPCS (Pre)
, 2005
संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग नहीं थे,
MPPCS (Pre)
, 2005
किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परंतु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है?
उत्तर : भारत के अटॉर्नी जनरल ,
UPPCS (Mains)
, 2005
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2013
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन सन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
उत्तर : 2026,
47th BPSC (Pre)
, 2005
84 वें संशोधन अधिनियम द्वारा लोक सभा की कुल सदस्य सीटों की संख्या, 1971 की जनगणना के आधार पर कर दी गई है। ये तब तक बदली नहीं जाएगी जब तक एक वर्ष विशेष के बाद पहली जनगणना नहीं होगी। यह वर्ष विशेष है
उत्तर : 2026,
UPPCS (Mains)
, 2005
लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
उत्तर : जनसंख्या,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2005
रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है तथा युद्ध संबंधित निर्णय के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति (कंमाडर इन चीफ), मंत्रिपरिषद की अनुशंसा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2010
लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
उत्तर : उपाध्यक्ष को ,
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है
उत्तर : केंद्रीय सरकार का ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : पद्मजा नायडू ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
विधान परिषद किसी साधारण विधेयक को किस अवधि तक रोक सकती है?
उत्तर : 4 माह,
UPPCS (Mains)
, 2005
1992 में अयोध्या घटना के पश्चात कुछ प्रदेशों में विधान सभाएं भंग कर दी गई थी। किस राज्य की विधान सभा भंग नहीं की गई थी?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे
उत्तर : एच. डी. देवेगौड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
राज्यों में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय नहीं है?
उत्तर : मणिपुर, (25 मार्च, 2013 इम्फाल में नवीन उच्च न्यायालय का गठन किया गया है) ,
UPPCS (Mains)
, 2005
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : संसदीय कार्य मंत्रलय द्वारा,
IAS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
उत्तर : भारत का नियंत्रक व महालेखा परीक्षक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
याचिका समिति का स्वरूप कैसा है?
उत्तर : कार्यकारी समिति है,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूंजी बाजार में हुए घोटाले के लिए संसद की संयुक्त समिति को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
उत्तर : तदर्थ समिति,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्टैंडिंग समिति का श्रेष्ठ उदाहरण भारतीय संसद में क्या है
उत्तर : विभागीय समितियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
उत्तर : लोक सभा के सदस्यों से,
UPPCS (Mains)
, 2005
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2005
12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सी- रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?
उत्तर : संथाली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है?
उत्तर : भोजपुरी,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत की सरकारी भाषा के प्रावधान का संशोधन किस रीति से हो सकता है?
उत्तर : कम से कम 2/3 बहुमत से,
UPPCS (Mains)
, 2005
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंद्ध 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : पी.वी. नरसिंहराव,
MPPCS (Pre)
, 2005
प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन है, जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
UPPCS (Pre)
, 2005
CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में छक्ब् द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि-स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था?
उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति ,
IAS (Pre)
, 2005
BPSC (Pre)
, 2011
भारत के महान्यायवादी का संबंध किससे है?
उत्तर : लोक सभा की बैठक,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006