- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
जंगली गदहों का अभ्यारण्य है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : O2,
UPPCS (Pre)
, 2010
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है।
उत्तर : चीन (वर्तमान 2014 के ऑकड़े से भी चीन है) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
संजय राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है
उत्तर : राजस्थान (भरतपुर जिला) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
राइनो के लिए जाना जाता है
उत्तर : काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था।
उत्तर : आणविक ऊर्जा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर : शीत मरूस्थल है,
UPPCS (Mains)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
उत्तर : मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
उत्तर : ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती हैं।
उत्तर : ओजोन परत ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी
उत्तर : 9.8 बिलियन (खरब),
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में जनसंख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 1961-71 के दौरान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
एशियाई नगर
उत्तर : अत्यधिक नगरीकृत और उच्च आर्थिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2010
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है
उत्तर : गोवा में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन सा उद्देश्य जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) योजना के साथ संबद्ध नहीं है
उत्तर : शहरी विद्युतीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2010
जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) का संबंध सुधार करने से है
उत्तर : शहरी अधो संरचना ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या प्रतिशत था
उत्तर : 31.2%,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनगणना नगरों की कुल संख्या है
उत्तर : 3892,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारतीय नगरों में नियोजिन का स्तर है
उत्तर : निम्न,
UPPCS (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं निम्नतम है
उत्तर : केरल और बिहार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
उत्तर : सेंटी मीटर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एंगस्ट्राम
उत्तर : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई है,
UPPCS (Mains)
, 2010
वायु मण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है
उत्तर : डॉब्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : गाइगर काउटंर से (Geiger Counter) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
कार्डियोग्राम
उत्तर : हृदय गति
UPPCS (GIC)
, 2010
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : विद्युत
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धांत है
उत्तर : अपकेंद्रीकरण
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हवाओं की ऊर्जा होती है
उत्तर : केवल गतिज
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
उत्तर : स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
उत्तर : निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया
उत्तर : आइजैक न्यूटन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
उत्तर : अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिमान होगा
UPPCS (Pre)
, 2010
कार्बन का अपररूप नहीं है
उत्तर : आक्सोकार्बन्स
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
परमाणुओं का गुच्छा होता है
उत्तर : जो परस्पर पंचभुज या षटभुज से बने बहुफलकीय संरचना से जुड़े होते है।
UPPCS (Mains)
, 2010
रासायनिक रूप में सूखी बर्फ है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
उत्तर : तेल का तल तनाव पानी से कम है।
UPPCS (GIC)
, 2010
मिटटी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है, क्योंकि
उत्तर : उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010