- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अपवाह तंत्र
कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोविंद घाट,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
भागीरथी नदी निकलती है
उत्तर : गोमुख से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2016
तिब्बत में उत्त्पति पाने वाले ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?
कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?
उत्तर : नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
उत्तर : राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
बांग्लादेश मे प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पद्मा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : ब्रह्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप में नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : चित्रकूट प्रपात,
MPPCS (Pre)
, 2010
हगरी सहायक नदी है
उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?
उत्तर : सतलज,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?
उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2009
गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, कौन है?
उत्तर : गोमती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की?/b>
उत्तर : कोसी,
MPPCS (Pre)
, 2008
उज्जैन नगर के तट पर अवस्थित है
उत्तर : क्षिप्रा नदी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सुमेलित है?
उत्तर : लोकटक-मणिपुर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील है?
उत्तर : पुलिकट,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?
उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.
, 2007
संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है
उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2007
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008