- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रसायन विज्ञान
खानों में अधिकतम विस्फोट किस कारण होता है?
उत्तर : मिथेन का वायु से प्रतिक्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
आर. डी. एक्स. (RDX) का अन्य नाम है
उत्तर : साइक्लोनाइट
UPPCS (Mains)
, 2007
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चाँदी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?
उत्तर : एल्युमिनियम
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
पेन्सिल का लेड है
उत्तर : ग्रेफाइड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
भार के अनुसार पानी (H 2 O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है
उत्तर : 11.11%
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?
उत्तर : 78 – 79%
MPPCS (Pre)
, 2006
अणु (एटम) का भाग नहीं है
उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?
उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?
उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है?
उत्तर : सिलिकॉन
MPPCS (Pre)
, 2005
सोने को घोला जा सकता है
उत्तर : अम्लराज में
47th BPSC (Pre)
, 2005
द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
उत्तर : पारा
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?
उत्तर : बाक्साइट
MPPCS (Pre)
, 2005
टांका एक मिश्र धातु है
उत्तर : टिन तथा सीसे की
UPPCS (Pre)
, 2005
पीतल मिश्र धातु है
उत्तर : तांबा एवं जस्ता
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
उत्तर : पानी
47th BPSC (Pre)
, 2005
पानी की स्थायी कठोरता के लिए कौन उत्तरदायी है
उत्तर : कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जल के लिए PH मान होता है
उत्तर : लगभग 7
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अशुद्ध जल से बड़ी मात्र में पेयजल तैयार किया जाता है
उत्तर : निर्लवणीकरण (Desalination) द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
टयूब लाइट में निम्न ताप पर कौन-सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : नियॉन और पारद वाष्प
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
उत्तर : इथेफॉन
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस बेलि्ंडग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : ऑक्सीजन और एसीटिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
उत्तर : इथाइल एल्कोहल
47th BPSC (Pre)
, 2005
शीश (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?
उत्तर : एल्कोहॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : लैमिनेटेड (पटलित) कांच
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है
उत्तर : ब्यूटेन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है
उत्तर : मिथेन (CH4)
UPPCS (Pre)
, 2005
गैसोहाल है
उत्तर : एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
परमाणु के नाभिक की खोज की
उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
RAS/RTS (Pre)
, 2003
लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते है?
उत्तर : 118 तत्व (2014 तक)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
माइका क्या है?
उत्तर : ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003