जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है
उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भागवत धर्म के प्रवर्तक थे
उत्तर : कृष्ण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था?
उत्तर : अवंतिका,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2009
अभिलेख, जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है
उत्तर : रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख,
39th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1994
किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1993
किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
44th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2000
1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
उत्तर : तालीकोटा का युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1997
किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?
उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)
, 1993
कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है?
उत्तर : जैनुल (जैन-उल) आबेदीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ
उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?
उत्तर : मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण क्या था?
उत्तर : अंगेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था
उत्तर : आउवा के ठाकुर कुशल सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है इसमें कि
उत्तर : उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
उत्तर : 1911,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Mains)
, 1993
IAS (Pre)
, 2013
रौलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया था?
उत्तर : सन् 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
उत्तर : 13 अप्रैल 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा हुआ है?
उत्तर : जलियांवाला बाग,
MPPCS (Pre)
, 1993
वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 1993
उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)
, 1993
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कौन सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया?
उत्तर : कैसर-ए-हिंद,
IAS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?
उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?
उत्तर : मैकमोहन रेखा,
MPPCS (Pre)
, 1993
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि वह
उत्तर : पानी के नीचे बनती है,
MPPCS (Pre)
, 1993
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993