जैन धर्म में ‘पूर्ण ज्ञान’ के लिए क्या शब्द है?

उत्तर : कैवल्य,
IAS (Pre)1993

   

जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है

उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)1993

   

भागवत धर्म के प्रवर्तक थे

उत्तर : कृष्ण ,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था?

उत्तर : अवंतिका,
MPPCS (Pre)1993
UPPCS (Pre)2009

   

चाणक्य का अन्य नाम था

उत्तर : विष्णुगुप्त,
IAS (Pre)1993

   

अभिलेख, जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है

उत्तर : रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख,
39th BPSC (Pre) 1993
UPPCS (Pre)1994

   

किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?

उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)1993

   

किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
44th BPSC (Pre)1993
UPPCS (Pre)2000

   

1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?

उत्तर : तालीकोटा का युद्ध ,
UPPCS (Pre)1993
MPPCS (Pre)1997

   

किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?

उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)1993

    "अपने लगभग तीस वर्ष के व्यापक जीवन यात्री जीवन में उसने पूर्वी गोलार्द्ध के विस्तृत भू-भाग की यात्रा की, उस विशाल भू-भाग को देखा जिसमें आज कोई 44 देश आते हैं और कुल मिलाकर लगभग 73000 मील की दूरी चलकर पार की" पूर्वी-आधुनिक काल का संसार का सबसे बड़ा वह यात्री कौन था जिसका वर्णन अवतरण में है?

उत्तर : इब्नबतूता, ,
IAS (Pre)1993

   

अमुक्तमाल्मद संबंधित था?

उत्तर : कृष्णदेव राय से ,
IAS (Pre)1993

   

मत्तविलासप्रहसन संबंधित था?

उत्तर : महेन्द्रवर्मन से ,
IAS (Pre)1993

   

समरांगण- सूत्रधार संबंधित था?

उत्तर : भोजदेव से ,
IAS (Pre)1993

   

मिनहाज संबंधित था?

उत्तर : सोमेश्वर से ,
IAS (Pre)1993

   

कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है?

उत्तर : जैनुल (जैन-उल) आबेदीन,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ

उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)1993

   

अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?

उत्तर : मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)1993
UPUDA/LDA (Pre) 2001
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण क्या था?

उत्तर : अंगेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था

उत्तर : आउवा के ठाकुर कुशल सिंह,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है इसमें कि

उत्तर : उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

   

होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?

उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Mains)1993
IAS (Pre)2013

   

रौलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया था?

उत्तर : सन् 1919,
UPPCS (Pre)1993
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

उत्तर : 13 अप्रैल 1919,
UPPCS (Pre)1993
46th BPSC (Pre)2003

   

जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा हुआ है?

उत्तर : जलियांवाला बाग,
MPPCS (Pre)1993

   

खिलाफत आंदोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे?

उत्तर : भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी भावना उत्पन्न करना; ऑटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत का रक्षण,
IAS (Pre)1993

   

वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?

उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)1993

   गांधीजी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन थे?

उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)1993

   

ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कौन सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया?

उत्तर : कैसर-ए-हिंद,
IAS (Pre)1993
UP Lower Sub. (Pre)2004

   "भारतीय कपड़ा व्यापारी बैंकर कांग्रेसी तथा महात्मा गांधी का निकट सहयोगी है" यह किसका विवरण है-

उत्तर : जमनालाल बजाज का,
IAS (Pre)1993

   भारत की स्वाधीनता के समय महात्मा गांधी

उत्तर : कांग्रेस के सदस्य नहीं थे,
IAS (Pre)1993

   

लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?

उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Spl) (Pre)2004

   

भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में अपने वीटों की शक्ति का प्रयोग किया वह था

उत्तर : भारतीय डाक (संशोधन) विधेयक,
IAS (Pre)1993

   

किनका समय ग्रीनविच माध्य (GMT) समद के समान है

उत्तर : अक्रा, डब्लिन, लिस्बन,
IAS (Pre)1993

   

भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?

उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)1993

   

भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?

उत्तर : मैकमोहन रेखा,
MPPCS (Pre)1993

   

बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि वह

उत्तर : पानी के नीचे बनती है,
MPPCS (Pre)1993

   

सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है

उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)1993

   

अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे धिक संभावना किस बात की होगी

उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre) 1993

Showing 10,281-10,320 of 10,740 items.