मोनालिसा क्या है?
उत्तर : एक चित्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
उत्तर : इंडियन काउंसिल एक्ट 1892 ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत सरकार अधिनियम 1935 ने किस प्रावधान को समाप्त किया?
उत्तर : प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान में हैं
उत्तर : 448 अनुच्छेद, 25 भाग, 12 अनुसूचियां ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के वृहद होने का कारण है
उत्तर : संघ तथा राज्य सरकारों का एकल संविधान,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में किसका उल्लेख नहीं है?
उत्तर : गैस,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य सूची में किसका उल्लेख है?
उत्तर : रेलवे पुलिस ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित शब्दों का क्रम इस प्रकार है
उत्तर : प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत एक गणतंत्र है’ इसका अर्थ है
उत्तर : राज्य का प्रमुख जनता द्वारा निर्वाचित होता है ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2017
गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
प्राचीन सांख्य दर्शन में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान है?
उत्तर : कपिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीमांसा के प्रणेता थे
उत्तर : जैमिनी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 1997
कर्म का सिद्धांत संबंधित है
उत्तर : मीमांसा से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?
उत्तर : नागर,
UPPCS (Pre)
, 1997
तोल्काप्यिम ग्रंथ संबंधित है
उत्तर : व्याकरण और काव्य से,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन-सा बंदरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?
उत्तर : अरिकामेडू,
UPPCS (Pre)
, 1997
धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : जयदेव ,
MPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : धन-प्राप्ति ,
UPPCS (Pre)
, 1997
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
UPPCS (Pre)
, 1997
बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य है
उत्तर : कीमतें,
MPPCS (Pre)
, 1997
नीली क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : मत्स्य उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समताप मण्डल में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
उत्तर : बर्हिमंडल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना हैै। पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः पाई जाती हैं
उत्तर : नाइट्रोजन एवं आक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।
उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
संसार का आर्द्रतम स्थान है
उत्तर : मासिनराम,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ऋतु-प्रवास किया करते हैं
उत्तर : भूटिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
उत्तर : ब्रम्हपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
पिग्मीज निवासी हैं
उत्तर : अफ्रीका के,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000