किसने इरविन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था?
उत्तर : सरोजनी नायडू,
UPPCS (Mains)
, 2001
महान कवि रबींद्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे तब उनकी आयु कितनी थी?
उत्तर : सत्तर वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?
उत्तर : हजारीबाग जेल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वह कौन अमेरिकी पत्रकार है? जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?
उत्तर : पटना,
45th BPSC (Pre)
, 2001
आई.एन.ए. किसका मानसिक पुत्र था?
उत्तर : ज्ञानी प्रीतम सिंह मेज आईवाची फूजीवारा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
1946 के ‘कैबिनेट-मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था
उत्तर : सर पेथिक लॉरेंस द्वारा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘दि प्राउडेस्ट डे’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-
उत्तर : भारत की स्वतंत्रता से ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ने 1936 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
UPPCS (Pre)
, 2000
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
UPPCS (Pre)
, 2000
महात्मा गांधी दिसंबर 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?
उत्तर : लंदन,
47th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : जबलपुर,
MPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया "अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था क्योंकि उनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी"
उत्तर : डॉ. बी.एस. मुंजे,
UPPCS (Pre)
, 2000
वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
उत्तर : खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)
, 2000
राजेंद्र प्रसाद कहां के रहने वाले थे?
उत्तर : बिहार,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसकी दृष्टि में ‘क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक’ था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?
उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)
, 2000
1943 में आजाद हिंद फौज कहां अस्तित्व में आई?
उत्तर : तत्कालीन मलाया में,
IAS (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने कहा था? "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
MPPCS (Pre)
, 2000
अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?
उत्तर : अरुंधती रॉय,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘मृगनयनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : वृंदावन लाल वर्मा,
MPPCS (Pre)
, 2000
सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस सुल्तान ने पहले फ्हजरते आलाय् की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा?
उत्तर : अबुल फजल; ,
UPPCS (Pre)
, 2000
फारसी साप्ताहिक पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : राजा राम मोहन राय (12 अप्रैल 1822),
UPPCS (Pre)
, 2000
बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
उत्तर : कवींद्राचार्य,
UPPCS (Pre)
, 2000