महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्राही कौन चुना गया?

उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2007

   

भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ था?

उत्तर : 1972 में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?

उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
UPPCS (Pre)2013

   

वंदे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की अंकित है

उत्तर : आनंदमठ में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2004

   

उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?

उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)2002

   

भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?

उत्तर : भारत दुर्दशा,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?

उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)2002

   

सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक

उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं

उत्तर : आमार सोनार बांगला की,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?

उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है

उत्तर : सिक्किम में,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UP Lower Sub. (Pre)

   

चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है

उत्तर : मिजोरम में,
MPPCS (Pre)2002

   

भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर कब समाप्त हो गया था?

उत्तर : कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही,
IAS (Pre)2002

   

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?

उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)2002

   

15 अगस्त 1947 को कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?

उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
IAS (Pre)2002
46th BPSC (Pre)2003
UPPCS (Mains)2015

   

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने हेतु दिया जाता है?

उत्तर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Pre)2006

   

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?

उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Pre)2002

   

नोबेल शांति पुरस्कार जीता है?

उत्तर : आर्क बिशप डेस्मंड टूटू लेक वालेसा; शिमोन पेरेज यासिर अराफात,
IAS (Pre)2002

   

पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?

उत्तर : नरगिस दत्त,
IAS (Pre)2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

ब्रिटिश इंडिया के किस एक अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर ‘विभाग’ या विभागीय पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और बल प्रदान किया।

उत्तर : इंडियन काउंसिल एक्ट 1861,
IAS (Pre)2002

   

किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?

उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम 1892,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

द्वैध शासन प्रणाली लागू करने वाला एक्ट कब आया था?

उत्तर : 1919 में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं

उत्तर : स्वीडिश अकादमी द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रांतों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा क्या थी?

उत्तर : राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद-विरोधी सिद्धांतों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना ,
IAS (Pre)2002

   

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कौन सर्वोच्च है?

उत्तर : संविधान,
45th BPSC (Pre) 2002
UPPCS (Mains)2013

   

भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था

उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2010

   

आर्थिक नियोजन भारतीय संविधान की किस सूची में सम्मिलित है?

उत्तर : समवर्ती सूची ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है -

उत्तर : सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना ,
IAS (Pre)2002

   

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों मे कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?

उत्तर : अनुच्छेद 51,
IAS (Pre)2002
IAS (Pre)2014

   

सर्वोच्च न्यायालय के गठन से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों का वर्णन मिलता है

उत्तर : अनुच्छेद-124 में,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए अनुच्छेद 356 तथा वित्तीय आपात के लिए अनुच्छेद 360 है तो राष्ट्रीय आपात (बाह्य आक्रमण) की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक उपबंध है

उत्तर : अनुच्छेद 352 ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?

उत्तर : वर्तमान में भारत में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है,
UPPCS (Pre)2002

   

संसद द्वारा और राज्यों के विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार

उत्तर : अनुच्छेद – 245 ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

संविधान का अनुच्छेद-54 का सार है

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2011

   

राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति

उत्तर : अनुच्छेद 54 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2011

   

मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद की नियुक्ति किस अनुच्छेद की अंर्तवस्तु है?

उत्तर : अनुच्छेद-164 ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2011

   

लोक सेवा आयोग के कार्यों का निर्धारण किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद-320,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार

उत्तर : अनुच्छेद 41 ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2015

   

राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के विषयों में शामिल है

उत्तर : मद्य निषेध,
UPPCS (Mains)2002

   

किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?

उत्तर : स्वर्ण सिंह समिति की ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
UPPCS (Spl.) (Mains)2008
UPPCS (Pre)2012

Showing 8,161-8,200 of 10,740 items.