आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब का संकलन किसने किया था?

उत्तर : गुरु अर्जुन देव ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2004
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?

उत्तर : गुरु अर्जुन देव, गुरु तेग बहादुर,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?

उत्तर : गुरु गोविंद सिंह की,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?

उत्तर : सरोजनी नायडू,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
UPPCS (Mains)2005
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किसने कहा था "कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है"?

उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2002

   

किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Mains)2005
UPPCS (Pre)2005

   

कौन ‘भारतीय क्रांति की मां’ कहलाती है?

उत्तर : भीकाजी रुस्तम कामा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

कामागाटामारू क्या है?

उत्तर : कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था जो 4 मार्च 1914 को बेंकूवर (ब्रिटिश कोलम्बिया) पहुंचा 27 सितम्,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
IAS (Pre)2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किसने कहा था? "दरो-दीवार पे हसरत की नजर करते हैं खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं"

उत्तर : वाजिद अली शाह ने,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को किस ‘वाद’ (केस) में फांसी की सजा सुनाई गई थी?

उत्तर : लाहौर षड्यंत्र केस,
UPPCS (Mains)2002
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007
UPPCS (GIC)2010

   

किस आंदोलन के दौरान ‘वंदे मातरम’ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?

उत्तर : स्वदेशी आंदोलन ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2005
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

लियाकत हुसैन ने स्वदेशी आंदोलन के दौरान जो चरमपंथी राष्ट्रवादी विचारधाराओं से प्रेरित थे किसका नेतृत्व किया?

उत्तर : बारिसाल के मुस्लिम किसानों का ,
IAS (Pre)2002

   

स्वदेशी आंदोलन के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : यह बंगाल तक सीमित रहा ,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

राम प्रसाद बिस्मिल किस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से थे?

उत्तर : हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन,
UPPCS (Mains)2002

   

वर्ष 1928 में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के स्थान पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किसने किया?

उत्तर : शचीन्द्रनाथ सान्याल चंद्रशेखर आजाद भगत सिह सुादेव,
UPPCS (Mains)2002
MPPCS (Pre)2008

   

स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम किसने रखा था?

उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

सूरत विभाजन का नेृतत्व किसने किया था?

उत्तर : तिलक ने,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

पंजाब नौजवान भारत सभा का गठन किसने किया?

उत्तर : भगत सिह (मार्च 1926) ने,
UPPCS (Mains)2002

   

1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने किन प्रमुख विषयों पर ब्रिटिश सरकार का समर्थन किया तथा कांग्रेस से सहयोग नहीं किया?

उत्तर : बंगाल विभाजन और अलग निर्वाचक समूह ,
IAS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

किस वर्ष तिलक तथा ऐनी बेसेंट द्वारा बनाए गए होमरूल लीगों को एक में मिला दिया गया था?

उत्तर : 1918 में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को एकत्रित हुए थे गिरफ्रतारी के विरोध में

उत्तर : डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल,
UPPCS (Pre)2002
48th To 42th BPSC (Pre) 2008

   

डॉ. सत्यपाल को किस वर्ष बंदी बनाया गया?

उत्तर : 10 अप्रैल 1919,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

जलियांवाला बाग नरसंहार और अमृतसर कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ?

उत्तर : 13 अप्रैल 1919 (जलियांवाला बाग नरसंहार) 26 दिसंबर 1919 (कांग्रेस अधिवेशन),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?

उत्तर : गांधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

गांधीजी को किसने सावधान किया था मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?

उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (GIC)2010

   

कांग्रेस ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?

उत्तर : खलीफा की पुनःस्थापना के लिए; मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए,
UPPCS (Pre)2002

   

दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?

उत्तर : इंडियन ओपिनियन ,
UPPCS (Pre)2002

   

चौरी-चौरा कांड की वास्तविक तिथि क्या है?

उत्तर : 5 फरवरी, 1922,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2006

   

दिल्ली में 24 फरवरी 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?

उत्तर : डॉ. मुंजे,
UPPCS (Mains)2002

   

महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?

उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)2002

   

चम्पारण में ‘तिनकठिया प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?

उत्तर : 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2013

   

साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?

उत्तर : 1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था

उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
44th BPSC (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?

उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2012

   बी.आर. अम्बेडकर व गांधीजी के बीच कौन-सा समझौता हुआ था?

उत्तर : पूना समझौता ,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?

उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003
UPPCS (Mains)2015

   

भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेड शर्ट्स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने किसका आह्नान किया?

उत्तर : पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरोध का,
IAS (Pre)2002

   

राज्यों की विलयीकरण किसके नेतृत्व में हुआ?

उत्तर : सरदार पटेल,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सर्वाधिक उत्तरदायी किसने ठहराया है?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन ने,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?

उत्तर : पट्टाभि सीतारमैया,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

Showing 8,121-8,160 of 10,740 items.