- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : ओलरीकल्चर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे है
उत्तर : शहतूत की पत्तियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
व्यस्क मानव शरीर में होती है
उत्तर : 206 अस्थियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा एक आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?
उत्तर : इरिटेबुल बाउल-सिंड्रोम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
एन्जाइम एक
उत्तर : बॉयो-उत्प्रेरक है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली ‘इनपुट डिवाइस’ कौन सी है?
उत्तर : की-बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है
उत्तर : इंटरनेट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जल में घुलनशील विटामिन है
उत्तर : विटामिन 'C'
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कम्प्यूटर का नाम है
उत्तर : परम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा उद्योग चुम्बकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक प्रयोगकर्ता है?
उत्तर : बैंक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है
उत्तर : धमनियों का कठोर हो जाना
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉड कॉम) अंश सूचित करता है
उत्तर : कॉमर्शियल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जैविक मूल का है
उत्तर : मूंगा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा यंत्र प्रायः कहा जाता है
उत्तर : निर्णय विश्लेषण यंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कृत्रिम रेशा एक अन्य नाम है
उत्तर : रेयॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कोबरा सर्प का विष होता है
उत्तर : तंत्रिकाविषी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पन से संबंधित है?
उत्तर : ऊष्माशोषक क्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘हरित क्रांति’ में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेहू
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
तिरूपर (तमिलनाडु), विश्व के अनेक क्षेत्रें को किन वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुने हुए वस्त्र (हौजरी) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
भारत में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारत की व्यावसायिक संरचना के वर्षों बाद लगभग वैसा ही बने रहने का एक कारण है
उत्तर : कृषि के औद्योगिकरण का अभाव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारतीय रूपया पूर्णतः परिवर्तनीय है।
उत्तर : भुगतान शेष के चालू खाते के संबंध ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी।
उत्तर : 1 जनवरी, 1995,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
कौन सा कारक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?
उत्तर : वन्य जीवों में अभिवृद्धि ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है
उत्तर : अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
‘पंजाब केसरी’ की उपाधि किसको दी गई थी?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘नेहरू रिपोर्ट किसने तैयार की थी?
उत्तर : एम.एल. नेहरू ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘लाल कुर्ती’ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है
उत्तर : संरचनात्मक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था
उत्तर : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
उत्तर : कार्बन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मोती की रसायनिक संरचना है
उत्तर : कैलिशयम कार्बोनेट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
खानों में अधिकतम विस्फोट किस कारण होता है?
उत्तर : मिथेन का वायु से प्रतिक्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
उत्तर : सहजीवी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?
उत्तर : नील हरित शैवाल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
उत्तर : बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रक्त समूहों की खोज की
उत्तर : कार्ल लैण्डस्टीनर ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रूधिर में श्वेत कणिकाओं की अत्यधिक मात्र में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं
उत्तर : ल्यूकेमिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007