- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
ब्रिक्स का सबसे अंत में शामिल किया गया राष्ट्र है
उत्तर : द. अफ्रीका,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे।
उत्तर : श्रीमती हंसा मेहता,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
उत्तर : बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वर्ष 1929-30 की महामंदी/महान मंदी को सुधारने के लिए राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया
उत्तर : प्रो. कीन्स ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजकोषीय नीति का भाग है
उत्तर : कर नीति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं
उत्तर : विदेशी ऋण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जैव विविधता में परिवर्तन होता है।
उत्तर : भू-मध्य रेखा की तरफ बढ़ती है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है
उत्तर : नमामि गंगे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन सी-गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कंचनजंगा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है
उत्तर : ज्यामितीय क्रम में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
उत्तर : 79.63 प्रतिशत,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी
उत्तर : 320-400 nm
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : सिलिकॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है
उत्तर : U-235
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग
उत्तर : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?
उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है
उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पहाड़ी क्षेत्रें के लोगों के भोजन में किसकी मात्र कम होती है?
उत्तर : आयोडीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
बैसिलस थूरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है
उत्तर : जैविक कीटनाशक
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है
उत्तर : ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है
उत्तर : मल्टीमीडिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
केन्द्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन का उद्देश्य है
उत्तर : गायों की देशी नस्ल की रक्षा करना
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर : आँख
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?
उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
उत्तर : चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे
उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए
उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
उत्तर : अलबरूनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
ब्रिटिश ईंस्ट इंडिया कंपनी को ‘बंबई’ किससे मिला था?
उत्तर : पुर्तगालियों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्लासी के युद्ध का मैदान कहाँ स्थित है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
उत्तर : राणा सांगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीयों के विरोध के कारण बंगाल को फिर से कब एकीकृत किया गया?
उत्तर : 1911,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जलियांवाला बाग कत्लेआम किस शहर में हुआ?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
1932 महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था?
उत्तर : कम्युनल अवॉर्ड के समय ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2012
मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?
उत्तर : लाहौर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप से किस भाषा में लिखी?
उत्तर : गुजराती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010