- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर : संसद द्वारा विधि बनाकर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जनहित याचिका (पी-आई-एल-) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ओम्ब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान क्या है?
उत्तर : लोकपाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
किस राज्य मेें सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
उत्तर : महाराष्ट्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
उत्तर : 1993 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे हैं?
उत्तर : बुतरोस बुतरोस घाली ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 2 अक्टूबर को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 2010 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
उत्तर : 93वें,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
उत्तर : दिनेश गोस्वामी समिति (निर्वाचन संबंधी),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने कितनी आयु पूर्ण कर ली हो?
उत्तर : 21 वर्ष की आयु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
उत्तर : 74वां ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ग्रीनविच से दोपहर 12-00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह नगर में 6-00 बजे सायं को पहुंचा नगर का देशान्तर होगा
उत्तर : 87° पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
बालुका पत्थर, चूना पत्थर, और शैल अवसादी चट्टाने हैं जबकि नीस है एक
उत्तर : रूपान्तरित चट्टान ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है
उत्तर : क्रिटेशियस युग में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (135,191 किमी2), झारखंड (79714 किमी2 ), हिमाचल प्रदेश (55,673 किमी2), उत्तराखंड (53,483 किमी2) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ग्रेनाडा अवस्थित है
उत्तर : कैरीबियन सागर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?
उत्तर : भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : इलाहाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
इन्नोर बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जूट उद्योग
उत्तर : भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम रेशम उद्योग
उत्तर : कोटा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है
उत्तर : मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : विदेशी व्यापार का नियमन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत सरकार द्वारा बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी
उत्तर : अप्रैल, 2000 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।
उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम मुद्रा से आशय है
उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
नियोजित विकास मॅाडल को भारतवर्ष में लागू किया गया
उत्तर : 1 अप्रैल, 1951 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?
उत्तर : (हॉट्रे) Hawtrey,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मानव विकास रिपोर्ट, किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
उत्तर : UNDP,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की
उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई
उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012