- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में सत्य है -मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
उत्तर : यह कीमत सहायक कीमत की तरह प्रारंभ किया गया था। ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है
उत्तर : गाय के लिए,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सारनाथ की भूमि स्पर्श मुद्रा वाली बुद्ध प्रतिमा कालांकित है
उत्तर : गुप्त काल से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है?
उत्तर : वाराह,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मगध का सम्राट ‘अपरोपरशुराम के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : महापद्मनंद,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
हम्पी कहां स्थित है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मानस किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
उत्तर : महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
अलबरूनी भारत में आया था?
उत्तर : ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
संभल में जमा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : बाबर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
दीन पनाह महल का निर्माण किसने किया
उत्तर : हुमायूं ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने किया था?
उत्तर : वी.डी. सावरकर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2012
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संयोजक थी?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 24 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2013
किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा
उत्तर : अनुच्छेद 20 (2),
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन रहे हैं?
उत्तर : श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
थीन, कैफीन, टेनिन एवं मार्फीन में से चाय में नहीं पाया जाता है
उत्तर : मार्फीन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
उत्तर : जाम्बिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कहां पर आर्द्र जलवायु का अनभुव होता है?
उत्तर : कोच्चि, तेजपुर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुचेरी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भदोही (उ.प्र.) में केन्द्र है
उत्तर : कालीन उद्योग का केन्द्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना स्थित है
उत्तर : फूलपुर (उत्तर प्रदेश) में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : नागपुर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सार्वजनिक वस्तुओं की कीमत निर्धारण हेतु ‘छाया कीमतों’ की अवधारणा को प्रतिपादित किया
उत्तर : जे. टिनबरगिन ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
चालू खाते में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?
उत्तर : वर्ष 1994 से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है
उत्तर : गोवा में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) का संबंध सुधार करने से है
उत्तर : शहरी अधो संरचना ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है
उत्तर : (1) लोगों के आवागमन के संबंध में, (2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010