- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
‘आम-आदमी बीमा योजना’ (ए.ए.बी.वाई.) को प्रारंभ किया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2007 को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सामाजिक संरक्षण कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
विपिन चंद्रपाल किस विचारधारा से संबद्ध थे?
उत्तर : उग्रवादी विचारधारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कोंकण रेलवे जोड़ता है
उत्तर : रोहा से मैंगलोर को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है?
उत्तर : व्यक्ति और राज्य दोनों,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का कौन-सा राज्य रेल सेवा से वंचित है?
उत्तर : मेघालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?
उत्तर : मालाबार तट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्थायी विकास किसके उपयोग के सन्दर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता की घटना है?
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है?
उत्तर : जामनगर (गुजरात),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
उत्तर : न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रथम अखिल भारतीय समाजवादी युवा कांग्रेस का सभापति कौन था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक किसकी जीवनी है?
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
विकास के मानवीय पक्ष पर सर्वप्रथम ध्यान केन्द्रित किया।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की 1990 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है
उत्तर : नगरीकरण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित था?
उत्तर : सतलज,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
दक्षिण सूडान के बारे में सत्य है
उत्तर : स्थलावृत्त देश, राजधानी जूबा, मुख्य नदी छाइट नील, मुख्य धर्म इसाई है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छदित है?
उत्तर : जपान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन भारतीय संविधान के (73वें (तिहत्तरवें) संशोधन में सम्मिलित हैं?
उत्तर : जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
नील हरित शैराल किस फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : धान की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मनरेगा कार्यक्रम में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एक फसली कृषि विशेषता है
उत्तर : व्यापारिक अन्न कृषि की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस देश में बाजार आधारित लौह इस्पात उद्योग है
उत्तर : जापान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2015
भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन सा विषय धन विधेयक के उपबंध में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : जुर्माने या अर्थदंड से संबंधित उपबंध,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है
उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था
उत्तर : 1976 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में ‘संघीय व्यवस्था और ‘केंद्र में ‘द्वैध शासन लागू किया गया था
उत्तर : 1935 के अधिनियम द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
रामपुरा, जो भारत में प्रथम गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय पर्यटन मंत्रलय ने भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है
उत्तर : अतुल्य भारत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।
उत्तर : घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं निम्नतम है
उत्तर : केरल और बिहार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : अर्जीमोन के बीज ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है
उत्तर : 9,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
28 फरवरी, 1997 में RBI द्वारा पूंजी खाते में रुपये की परितर्वनीयता(CAC) के संबंध में किस समिति का गठन किया गया?
उत्तर : तारापोर समिति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010