- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
सामाजिक संरक्षण कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘आम-आदमी बीमा योजना’ (ए.ए.बी.वाई.) को प्रारंभ किया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2007 को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था।
उत्तर : दसवीं पंचवर्षीय योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के अंतर्गत नहीं है।
उत्तर : सामाजिक वानिकी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया में बाधक है
उत्तर : निम्न आय, निरक्षरता तथा बैंक शाखाओं का अभाव ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन के अनुमान करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नये मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी, इस समिति के अध्यक्ष थे।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
निम्न में कौन पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता।
उत्तर : वनों का काटना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रदूषण युक्त वायुमंडल को स्वच्छ किया जाता है
उत्तर : वर्षा द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
यदि जन्म दर और मृत्यु दर समान है तथा किसी प्रकार का प्रव्रजनन नहीं होता, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है
उत्तर : जनसंख्या की स्थिरता,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है
उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
एक नैनोमीटर होता है
उत्तर : 10-7 सेमी. ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
उत्तर : एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि
उत्तर : नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाईमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है?
उत्तर : एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित था?
उत्तर : सतलज,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बुद्ध कौशाम्बी किसके राज्य-काल में आए थे?
उत्तर : उदयन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
प्रथम बौद्ध परिषद का संचालन किसने किया?
उत्तर : महाकस्सप,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है
उत्तर : 9,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहाँ का निवासी था?
उत्तर : तक्षशिला,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है?
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?
उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राणा सांगा ने किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
उत्तर : शेरशाह, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?
उत्तर : बीना दास,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत छोड़ो आंदोलन में जिन्ना कांग्रेस के प्रति अपनी ईर्ष्या के कारण अंग्रेजों के समीप आ गए उन्होंने किस समूह कांग्रेस के आंदोलन से दूर रहने को कहा?
उत्तर : मुस्लिम समुदाय से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में ‘संघीय व्यवस्था और ‘केंद्र में ‘द्वैध शासन लागू किया गया था
उत्तर : 1935 के अधिनियम द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था
उत्तर : 1976 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन सा विषय धन विधेयक के उपबंध में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : जुर्माने या अर्थदंड से संबंधित उपबंध,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मनरेगा कार्यक्रम में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन भारतीय संविधान के (73वें (तिहत्तरवें) संशोधन में सम्मिलित हैं?
उत्तर : जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छदित है?
उत्तर : जपान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
दक्षिण सूडान के बारे में सत्य है
उत्तर : स्थलावृत्त देश, राजधानी जूबा, मुख्य नदी छाइट नील, मुख्य धर्म इसाई है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010