- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPRO/ARO (Pre)
पारिस्थितिकी निम्न के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है।
उत्तर : जीव और वातावरण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक संतुलन बिगाड़ता है।
उत्तर : लकड़ी काटना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जैव निम्नीकरण
उत्तर : रबर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस महाद्वीप में ऊष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है।
उत्तर : एशिया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
टायलर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण सुरक्षा में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ओजोन परत के घास के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में जनसंख्या घनत्व
उत्तर : निरंतर बढ़ा है ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तरप्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग आता है
उत्तर : व्यापारकर से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लखनऊ जिले की सीमा किस जिले को स्पर्श करती है
उत्तर : उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौनसा कारक सबसे अधिक प्रभावी है
उत्तर : उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जनरथ नाम दिया गया है
उत्तर : उ.प्र. सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए.सी. बस सेवा को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. में केन्द्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CIMAP) कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया
उत्तर : किसान वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) - 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2013 में क्रूड जन्म दर (CBR) थी
उत्तर : 27.2,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
यौगिकों के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है?
उत्तर : विटामिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
मानव के बाल एवं नख में कौन सा प्रोटीन विद्यमान है
उत्तर : किरेटिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भोजन का एक प्रमुख अंग है
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है
उत्तर : तंबाकू के खेत में
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केंद्र सरकार का ‘मिशन इन्द्रधनुष’ सम्बंधित है
उत्तर : सात टीका-निवारणीय रोगों के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
सोते समय तीव्र प्रकाश
उत्तर : आवांछनीय होता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उस वीर भारतीय राजा का नाम बताइए जिसे सिकंदर ने झेलम के तट पर पराजित किया था?
उत्तर : पुरु (पोरस),
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है
उत्तर : पेरिनीज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
फ्रयूजीयामा श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : ज्वालामुखी पर्वत,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई है
उत्तर : 5 किमी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
आयला, नरगिस, थाणे व नीलम चक्रवातों में किसने भारत को प्रभावित नहीं किया?
उत्तर : नरगिस ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
अंधी घाटियां पाई जाती हैं
उत्तर : कार्स्ट प्रदेश में ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
स्वेज नहर के दोनों सिरो पर स्थित पत्तन युग्म है
उत्तर : पोर्ट सईद तथा स्वेज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता
उत्तर : चाड,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कौन सा देश आर्कटिक वृत्त के दक्षिण में स्थित है
उत्तर : आइसलैंड,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
चेर्नोबिल परमाणु आपदा घटित हुई थी
उत्तर : यूक्रेन में ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
लीप फारवर्ड पॉलिसी के कारण भुखमरी से लाखों लोगों की मृत्यु हुई थी
उत्तर : चीन में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
फूटलूज उद्योग का एक उदाहरण है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013