- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Mains)
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है
उत्तर : कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?
उत्तर : चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु तट में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लान्ट लोड फैक्टर (पी-एल-एफ-) परिवर्तित होता रहा है
उत्तर : 70-75 प्रतिशत के बीच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है
उत्तर : साहिवाल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
NABARD (नाबार्ड) पुनर्वित्त प्रदान करता है
उत्तर : कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों की कमी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है
उत्तर : आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत निर्माण किसको विकसित करने का कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय ग्रामीण जीवन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में कृषि-साख के संस्थागत स्रोत है महत्व के अनुसार घटते क्रम में
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक > सहकारी बैंक > क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया गया?
उत्तर : ए.डी. गोरवाला समिति,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में औद्योगिक विकास हेतु ‘संयुक्त क्षेत्र’ का विचार औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया
उत्तर : वर्ष 1956 की औद्योगिक नीति में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
15 अप्रैल, 1980 में कितने वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 6 बैंकों का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आयगत लेखे पर संघ सरकार के व्यय का सर्वप्रथम मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आगम का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
उत्तर : इकोमार्क,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत का कौन स्थल मैग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तर : सुन्दर वन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गैंडे को पुनर्वासित करने का कार्य किस राष्ट्रीय उद्यान में चल रहा है।
उत्तर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
एक नगर किसी ग्राम से भिन्न होता है
उत्तर : सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में, पारिवारिक संरचना के संदर्भ में, रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में, आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तरप्रदेश के किस जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
उत्तर : बागपत
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सुरहाताल पक्षी विहार कहां स्थित है
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार मिलियन हेक्टेयर (लगभग) में है
उत्तर : 1.35,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की नई कृषि नीति में कृषि विकास दर निर्धारित की गई है
उत्तर : 4% (वर्तमान में 5.1 प्रतिशत),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश में उत्तरप्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गेहूं
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल स्थित है
उत्तर : नरौरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन कौन से हैंमहत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : नलकूप, नहरें, तालाब एवं कुएं, अन्य साधन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किशोरी शक्ति योजना का शुभारंभ हुआ था
उत्तर : उत्तर-प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रिलायंस समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : रोजा में (शाहजहांपुर),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रें में सम्मिलित है?
उत्तर : सिंगरौली ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा अधिरोपित मुख्य कर है
उत्तर : परिस्थितियों और संपत्ति कर (C and P Tax) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बलुआ पत्थर उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है जहां कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत कृषि कार्य लगा हुआ है?
उत्तर : 59.3%,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004