- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Mains)
कौन सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है
उत्तर : पेंच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
उत्तर : भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्तमान में उत्तर-प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 18:75,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उ.प्र. में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी?
उत्तर : 16 मई से 30 जून, 2010 तक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर : रासायनिक युद्ध में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश का द्वितीय स्थान हैकिसके उत्पादन में
उत्तर : धान के,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किन फसल समूहों के उत्पादन में उत्तरप्रदेश संपूर्ण देश में अग्रणी है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षीलेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तरप्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित ह
उत्तर : नोएडा एवं बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर : नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टमाटर के लाल रंग का कारण है
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अम्बेडकर नगर, कानपुर देहात, जालौन के जिला मुख्यालय है
उत्तर : अकबरपुर, अकबरपुर माती, उरई,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
WBC का निमार्ण तथा RBC का विनाश होता है
उत्तर : प्लीहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हरिदास जंयती मनायी जाती है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टिटनेस नामक रोग निम्न नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर : लॉकजा (Lock Jaw)
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
आँख के किस भाग में ‘अंध बिंदु’ या ‘पीत बिंदु’ पाये जाते हैं?
उत्तर : दृष्टिपटल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है?
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
उत्तर : अग्न्याशय के
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
इलेक्ट्रान विकिरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिनके द्वारा उपचार किया जाता है
उत्तर : विशेष प्रकार के कैंसर का
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है
उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2006
संथाल जनजाति पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है
उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
मानव समाज विलक्षण है क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है
उत्तर : संस्कृति पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा पुरास्थल है
उत्तर : राखीगढ़ी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन एक जैन तीर्थंकार नहीं था?
उत्तर : नाथमुनि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मौर्यकालीन शासकों ने किस आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया था
उत्तर : धार्मिक आधार पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख किस से संबद्ध है
उत्तर : समुद्रगुप्त ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2006
किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : स्कंदगुप्त,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गुप्तोत्तर काल की कृषक-संरचना की प्रमुख विशेषता क्या थी?
उत्तर : सामंतवाद का विकास,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
उत्तर : मुइज्जुद्दीन गोरी ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2012
होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन कलकत्ता का संस्थापक था?
उत्तर : जॉब चारनॉक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004