- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
उत्तर : 57.8% ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोंस (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रें) की कुल संख्या है
उत्तर : 20,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक रबी फसल है
उत्तर : सरसों,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?
उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)
, 2016
चाय की फसल के लिए
उत्तर : गर्म और नम जलवायु तथा उच्च तुंगता,
UPPCS (Pre)
, 2016
एगमार्क है
उत्तर : गुणवत्ता गारण्टी की मोहर,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं
उत्तर : आगरा, दिल्ली तथा जयपुर ,
UPPCS (Pre)
, 2016
मर्मुगाओ पत्तन स्थित है
उत्तर : गोवा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Pre)
, 2016
समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है?
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा जनवरी, 2016 में भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित हुआ था?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक भारत का ‘बायोडायवर्सिटी हॉट स्पॉट’ नहीं है?
उत्तर : विंध्य पर्वत श्रेणी, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
उत्तर : गोंडवाना,
UPPCS (Pre)
, 2016
सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की अवधि है/ समयावधि है।
उत्तर : 2015-2022,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘सर्वशिक्षा अभियान’ में सम्मिलित आयु समूह है।
उत्तर : 6-4 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2016
वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : बैंकिंग अधोः संरचना को सिकोड़ना,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है
उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)
, 2016
सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है
उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरित क्रांति-I किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर : वर्ष 1966-67,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : केलकर समिति,
UPPCS (Pre)
, 2016
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : धान का खेत,
UPPCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला (फूड चेन) में मानव है।
उत्तर : प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
उत्तर : कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2016
जैव विविधता के आवास का मुख्य कारण है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासीय विनाश ,
UPPCS (Pre)
, 2016
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
उत्तर : जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण,
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व बाघ शिखर सम्मेलन, 2010 आयोजित किया गया था
उत्तर : पीटर्सबर्ग में (यह विश्व का प्रथम सम्मेलन था) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : ओजोन, क्लोरीन डाईआक्साइड, क्लोरेमीन ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई।
उत्तर : 2008 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016