- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
पिकअप (The Pradeshiya Industrial & Invest-ment Corporation of U.P. Ltd.
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश राज्य चमड़ा विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2017
(यू.पी.एफ.सी.) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2017
एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट
UPPCS (Pre)
, 2017
मानव शरीर में विद्यमान रहता है
उत्तर : स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस
UPPCS (Pre)
, 2017
फलों के मीठे स्वाद का कारण है
उत्तर : फ्रेक्टोज
UPPCS (Pre)
, 2017
दियासलाई के निर्माण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रमुख है?
उत्तर : बरेली ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मुरादाबाद और सहारनपुर किन वस्तुओं के निर्माण के लिए जाने जाते हैं?
उत्तर : पीतल का सामान और लकड़ी पर नक्काशी ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन सा आनुवंशिक रोग नहीं है?
उत्तर : रतौंधी
UPPCS (Pre)
, 2017
‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया
उत्तर : जी.एस. खुश ने
UPPCS (Pre)
, 2017
आयोडीन की कमी से होता है
उत्तर : घेंघा रोग
UPPCS (Pre)
, 2017
विटामिन K
उत्तर : प्रतिरक्तस्रावी कारक
UPPCS (Pre)
, 2017
किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?
उत्तर : चींटी
UPPCS (Pre)
, 2017
सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 2017
विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
उत्तर : लेखहिया,
UPPCS (Pre)
, 2016
एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं
उत्तर : दमदमा से,
UPPCS (Pre)
, 2016
14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है
उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre)
, 2016
जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ किस स्थानों से संबंधित थे?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अभिलेख में अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?
उत्तर : महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख,
UPPCS (Pre)
, 2016
अशोक के अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?
उत्तर : द्वितीय मुख्य शिलालेख,
UPPCS (Pre)
, 2016
कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है
उत्तर : 13वें शिलालेख द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने हूण शासक मिहिरकुल को पराजित किया था?
उत्तर : यशोवर्मन,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी
उत्तर : समुद्रगुप्त की,
UPPCS (Pre)
, 2016
पद्यनामस्वामी मंदिर कहां स्थापित है?
उत्तर : तिरूवनंतपुरण्म,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद् कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2016
सल्तनत के किस सुल्तानों ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी को दिल्ली स्थानांतरित की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश ने ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2016
सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?
उत्तर : लोदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
उत्तर : नागलापुर, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर,
UPPCS (Pre)
, 2016
एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
उत्तर : अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
, 2017
द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर : पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
उत्तर : प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेना अधिकारी थॉमस मुनरो कब तक मद्रास के गवर्नर रहें?
उत्तर : वर्ष 1819-1827 तक (रैयतबाडी व्यवस्था जनक),
UPPCS (Pre)
, 2016
बहमनी राज्य स्थापित हुआ था?
उत्तर : 14वीं सदी ई- में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की थी?
उत्तर : मद्रास प्रेसीडेंसी में,
UPPCS (Pre)
, 2016