- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली होती है
उत्तर : व्यापारिक पवनें,
UPPCS (Pre)
, 1992
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
उत्तर : स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है?
उत्तर : मकराना (राजस्थान),
UPPCS (Pre)
, 1992
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Pre)
, 1992
कहाँ जलविद्युत गृह स्थित है?
उत्तर : कोयना (महाराष्ट्र),
UPPCS (Pre)
, 1992
विस्तृत उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं
उत्तर : कांगो घाटी में,
UPPCS (Pre)
, 1991
सू नहर जोड़ती है
उत्तर : सुपीरियर और “यूरोन को,
UPPCS (Pre)
, 1991
जापान का विशालतम द्वीप है
उत्तर : होन्शू,
UPPCS (Pre)
, 1991
महासागर में ज्वारभाटा की उत्पत्ति के कारण हैं
उत्तर : गुरूत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल ,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है
उत्तर : लेह,
UPPCS (Pre)
, 1991
आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिए विख्यात है?
उत्तर : स्वर्ण उत्पादन के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस पौधे में फूल नहीं होते?
उत्तर : फर्न,
UPPCS (Pre)
, 1991
राजस्थान (इंदिरा) नहर कहां से निकलती है?
उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)
, 1991
संगमरमर क्या है
उत्तर : कायान्तरित चट्टान ,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहां पर है?
उत्तर : भावनगर,
UPPCS (Pre)
, 1991
रेलवे स्टाफ कालेज कहां स्थित है?
उत्तर : बड़ौदा,
UPPCS (Pre)
, 1991
लघु उद्योगों की समस्या है
उत्तर : पूंजी का अभाव, विपणन जानकारी का अभाव तथा कच्चे माल का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 1991
सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था
उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Pre)
, 1991
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 2006
कुषाण शासक कनिष्क की राज्याभिषेक किस सन में हुआ?
उत्तर : 78 ए.डी.,
UPPCS (Pre)
, 1991
खजुराहों का कंदरिया महादेव मंदिर किसने बनवाया?
उत्तर : चंदेल ,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
उत्तर : वातापी,
UPPCS (Pre)
, 1991
चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
उत्तर : कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है
उत्तर : मदुरई ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त की थी ?
उत्तर : 712 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?
उत्तर : विद्याधर,
UPPCS (Pre)
, 1991
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : उत्बी,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : बख्तियार खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1991
इब्नबतूता भारत में किसके शासनकाल में आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2011
सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
उत्तर : तुर्क,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
उत्तर : विशिष्टाद्वैत,
UPPCS (Pre)
, 1991
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : पामर्स्टन,
UPPCS (Pre)
, 1991