- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड
UPPCS (Pre)
, 1992
भारी वाहनों में डीजल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर : उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
UPPCS (Pre)
, 1992
विद्युत खपत को बढ़ते क्रम में प्रदर्शित कर रहा है
उत्तर : पंखा, टेलीविजन, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटल
UPPCS (Pre)
, 1992
परमाणु रिएक्टर क्या है?
उत्तर : आणविक भट्टी
UPPCS (Pre)
, 1992
डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन-सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता?
उत्तर : टायरोसीन
UPPCS (Pre)
, 1992
साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं
उत्तर : 46
UPPCS (Pre)
, 1992
16 अक्टूबर को मनाया जाता है
उत्तर : खाद्य दिवस
UPPCS (Pre)
, 1992
सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था
उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Pre)
, 1991
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 2006
कुषाण शासक कनिष्क की राज्याभिषेक किस सन में हुआ?
उत्तर : 78 ए.डी.,
UPPCS (Pre)
, 1991
खजुराहों का कंदरिया महादेव मंदिर किसने बनवाया?
उत्तर : चंदेल ,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
उत्तर : वातापी,
UPPCS (Pre)
, 1991
चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
उत्तर : कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है
उत्तर : मदुरई ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त की थी ?
उत्तर : 712 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?
उत्तर : विद्याधर,
UPPCS (Pre)
, 1991
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : उत्बी,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : बख्तियार खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1991
इब्नबतूता भारत में किसके शासनकाल में आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2011
सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
उत्तर : तुर्क,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
उत्तर : विशिष्टाद्वैत,
UPPCS (Pre)
, 1991
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : पामर्स्टन,
UPPCS (Pre)
, 1991
मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ने,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
उत्तर : जहाँगीर, बाबर, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुगलों की अदालत में भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?/p>
उत्तर : शिवाजी,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1995
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1907 में,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
उत्तर : सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अल्ला रक्खा प्रसिद्ध वादक किससे संबंधित हैं?
उत्तर : तबला,
UPPCS (Pre)
, 1991
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार हैं
उत्तर : आशापूर्णा देवी,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1997
संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Pre)
, 1991