- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?
उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)
, 1999
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)
, 1999
मेराइनर क्या है?
उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)
, 1999
एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)
, 1999
उपनिषद काल के राजा अश्वपति शासक थे
उत्तर : केकय के,
UPPCS (Pre)
, 1999
वैदिक नदी कुंभा का स्थल कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
उत्तर : अफगानिस्तान में,
UPPCS (Pre)
, 1999
अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी कहा
उत्तर : कलिंग में,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस स्रोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध समिति होने का उल्लेख मिलता है?
उत्तर : दीपवंश, महावंश,
UPPCS (Pre)
, 1999
तीर्थयात्र के समय सम्राट अशोक किन-किन मार्ग का अनुगमन किया?
उत्तर : गया, कुशीनगर, लुंबिनी, कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती,
UPPCS (Pre)
, 1999
आदिशंकर जो बाद में शंकराचर्य बने, उनका जन्म हुआ था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नंदी की मूर्त्ति है जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है?
उत्तर : वृहदीश्वर मंदिर,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Pre)
, 1999
अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
उत्तर : गाजी मलिक,
UPPCS (Pre)
, 1999
रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है
उत्तर : वैष्णव ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था यह किससे संबंधित था?
उत्तर : गारों से,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
उत्तर : दादू मियां,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?
उत्तर : कोल्हापुर,
UPPCS (Pre)
, 1999
प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है
उत्तर : ग्वालियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2010
‘अनवार-ए-सुहाइली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?
उत्तर : पंचतंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1999
‘अनवार-ए-सुहाइली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?
उत्तर : पंचतंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1999
वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
उत्तर : अतरंजीखेड़ा,
UPPCS (Pre)
, 1998
शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है
उत्तर : नागार्जुन,
UPPCS (Pre)
, 1998
लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात सिकंदर महान ने कब भारत छोड़ दिया
उत्तर : 325 ई.पू. में,
UPPCS (Pre)
, 1998
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है
उत्तर : सांख्य दर्शन,
UPPCS (Pre)
, 1998
द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है
उत्तर : तोरण के उपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से,
UPPCS (Pre)
, 1998
कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था
उत्तर : अग्निमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1998
फ्रांसीसी दक्कन में किस शक्ति के कारण अपना शासन स्थापित करने में असफल रहे? -
उत्तर : अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस क्रम में यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया?
उत्तर : पुर्तगाली डच अंग्रेज फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : ए.ओ.ह्यूम,
UPPCS (Pre)
, 1998
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : खान बहादुर,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में शिक्षित मध्यवर्ग ने 1857 के विद्रोह में क्या भूमिका निभायी?
उत्तर : 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
उत्तर : भील विद्रोह,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : बिरसा,
UPPCS (Pre)
, 1998
47th BPSC (Pre)
, 2005
नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियॉट’ के संपादक कौन थे?
उत्तर : हरिशचंद्र मुखर्जी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (GIC)
, 2010
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिंदू अधिकारियों की नियुक्ति की थी, का नाम है
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 1998
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004