- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)
, 1999
सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं
उत्तर : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?
उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)
, 1999
कैगा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 1999
पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है
उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार
उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)
, 1999
गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 1999
ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।
उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)
, 1999
तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?
उत्तर : विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : चार्ल्स डार्विन
UPPCS (Pre)
, 1999
टेलीफोन की खोज किसने की थी?
उत्तर : ग्राहम बेल
UPPCS (Pre)
, 1999
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
UPPCS (Pre)
, 1999
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
थायमीन है
उत्तर : विटामिन B1
UPPCS (Pre)
, 1999
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
उत्तर : जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
उत्तर : आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Pre)
, 1999
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितंबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
विश्व पशु दिवस
उत्तर : 3 अक्टूबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
गति प्रेरक का कार्य होता है
उत्तर : यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
उत्तर : अतरंजीखेड़ा,
UPPCS (Pre)
, 1998
शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है
उत्तर : नागार्जुन,
UPPCS (Pre)
, 1998
लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात सिकंदर महान ने कब भारत छोड़ दिया
उत्तर : 325 ई.पू. में,
UPPCS (Pre)
, 1998
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है
उत्तर : सांख्य दर्शन,
UPPCS (Pre)
, 1998
द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है
उत्तर : तोरण के उपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से,
UPPCS (Pre)
, 1998
कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था
उत्तर : अग्निमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1998
फ्रांसीसी दक्कन में किस शक्ति के कारण अपना शासन स्थापित करने में असफल रहे? -
उत्तर : अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस क्रम में यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया?
उत्तर : पुर्तगाली डच अंग्रेज फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : ए.ओ.ह्यूम,
UPPCS (Pre)
, 1998
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : खान बहादुर,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में शिक्षित मध्यवर्ग ने 1857 के विद्रोह में क्या भूमिका निभायी?
उत्तर : 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
उत्तर : भील विद्रोह,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : बिरसा,
UPPCS (Pre)
, 1998
47th BPSC (Pre)
, 2005
नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियॉट’ के संपादक कौन थे?
उत्तर : हरिशचंद्र मुखर्जी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (GIC)
, 2010
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिंदू अधिकारियों की नियुक्ति की थी, का नाम है
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 1998
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004