- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं
उत्तर : मांडी के
UPPCS (Pre)
, 2001
सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है
उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)
, 2001
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है
उत्तर : मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,
UPPCS (Pre)
, 2001
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है
उत्तर : कानपुर
UPPCS (Pre)
, 2001
जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति
उत्तर : बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2000
Y2K समस्या का संबंध है
उत्तर : ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढ़ना,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?
उत्तर : क्वांटम कम्प्यूटर,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?
उत्तर : क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन
UPPCS (Pre)
, 2000
वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है
उत्तर : इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
UPPCS (Pre)
, 2000
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
UPPCS (Pre)
, 2000
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया "अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था क्योंकि उनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी"
उत्तर : डॉ. बी.एस. मुंजे,
UPPCS (Pre)
, 2000
वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
उत्तर : खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?
उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)
, 2000
उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)
, 2000
तेरहताली लोकनृत्य है
उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संगीत यंत्र सितार मिश्रण है
उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
UPPCS (Pre)
, 2000
लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है?
उत्तर : स्थगन द्वारा, सत्रवसान द्वारा, विघटन द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
लोक सभा में बिहार को आवंटित स्थान किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?
उत्तर : असम (14) तथा मध्य प्रदेश (29),
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2000
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 110,
UPPCS (Pre)
, 2000
संसद द्वारा, 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु कितनी है?
उत्तर : 18 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
अंतर्राज्यीय परिषदों के निर्माण स्रोत क्या हैं?
उत्तर : संविधान,
UPPCS (Pre)
, 2000
क्षेत्रीय परिषदों का सृजन किनके द्वारा होता है?
उत्तर : संसदीय कानून द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम कितने राज्यों में स्थित है?
उत्तर : चार राज्यों में,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में राजनैतिक दलों की अधिकता का मुख्य कारण क्या है?
उत्तर : स्थायी दलीय व्यवस्था का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2004
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?
उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)
, 2000
पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा
उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां की पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2000
कर्नाटक अवस्थित है
उत्तर : मालेनाडु क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
उत्तर : कनारी धारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
सागरीय जल की लवणता में अधिकतम योगदान है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड (77.8%),
UPPCS (Pre)
, 2000
थाईलैंड अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : प्राकृतिक रबर का,
UPPCS (Pre)
, 2000