- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं
उत्तर : मांडी के
UPPCS (Pre)
, 2001
सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है
उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)
, 2001
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है
उत्तर : मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,
UPPCS (Pre)
, 2001
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है
उत्तर : कानपुर
UPPCS (Pre)
, 2001
बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई
उत्तर : महाकस्सप द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
प्रद्योत कहां का शासक था?
उत्तर : अवंति,
UPPCS (Pre)
, 2000
उदयन कहां का शासक था?
उत्तर : वत्स,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अजातशत्रु का संबंध था
उत्तर : मगध से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में सिकंदर की सफलता का कारण क्या था
उत्तर : उस समय भारत में कोई केेंद्रीय सत्ता नहीं थी; उसकी फौज बेहतर थी; उसे देशद्रोही शासकों से सहायता मिली,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
उत्तर : जोनराज एवं श्रीवर,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?
उत्तर : महमूद गजनवी ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसने सल्तनतकाल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अपनी ‘मदुरा विजय’ कृति ने अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी?
उत्तर : गंगादेवी,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके शासन काल में हुई?
उत्तर : लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?
उत्तर : रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा?
उत्तर : अबुल फजल; ,
UPPCS (Pre)
, 2000
फारसी साप्ताहिक पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : राजा राम मोहन राय (12 अप्रैल 1822),
UPPCS (Pre)
, 2000
बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
उत्तर : कवींद्राचार्य,
UPPCS (Pre)
, 2000
दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सिर्र-ए-अकबर ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
‘गुलामगीरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना मे सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?
उत्तर : राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2013
बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की?
उत्तर : 14 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?
उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)
, 2000
बंगाल का विभाजन कब किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 2000
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
UPPCS (Pre)
, 2000
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया "अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था क्योंकि उनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी"
उत्तर : डॉ. बी.एस. मुंजे,
UPPCS (Pre)
, 2000
वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
उत्तर : खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?
उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)
, 2000
उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)
, 2000
तेरहताली लोकनृत्य है
उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संगीत यंत्र सितार मिश्रण है
उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)
, 2000