- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
केशवानंद भारती केस का महत्व क्यों है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल आधार को प्रतिपादित किया,
UPPCS (Pre)
, 2005
कर्क रेखा नहीं गुजरती है
उत्तर : ईरान से ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘मौनालोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : हवाई का ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
जब अर्द्धचन्द्र होता है तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है
उत्तर : 90ú,
UPPCS (Pre)
, 2005
संयुक्त राज्य अमेरिका में किस क्षेत्र को टोरनेडो एली कहा जाता है?
उत्तर : मिसीसिपी मैदान,
UPPCS (Pre)
, 2005
मृतक घाटी (डेथ वैली) जानी जाती है, इसकी
उत्तर : अत्यधिक उष्णता के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2005
नार्वेस्टर पवन किस देश से संबंधित हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2005
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन जनजाति घुमक्कड़ नहीं है?
उत्तर : पिग्मी,
UPPCS (Pre)
, 2005
पिग्मी जनजाति कहां पाए जाते हैं?
उत्तर : कांगो ,
UPPCS (Pre)
, 2005
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
उत्तर : विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
स्थल अवरूद्ध देश नहीं है
उत्तर : लाइर्बेरिया ,
UPPCS (Pre)
, 2005
दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
धान की उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : चीन की,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है
उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी
उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)
, 2005
योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।
उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (R.I.)
, 2014
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
ए.आई.डी.एस. (एड्स) किस रोग का संक्षिप्त रूप है।
उत्तर : एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेन्सी सिन्ड्रोम
UPPCS (Pre)
, 2005
विटामिन ज्ञ की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : रक्त जमना
UPPCS (Pre)
, 2005
कोलेस्ट्रॉल है एक
उत्तर : एस्टेरायड
UPPCS (Pre)
, 2005
प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे
उत्तर : स्वर्ण आभूषण,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसे ‘एशिया के ज्योति पुंज’ के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : गौतम बुद्ध को,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बुद्ध का जन्म कहां हुआ था
उत्तर : लुम्बिनी,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्के को जारी किया था
उत्तर : कुषाणों ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?
उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)
, 2005
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुयालय बनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)
, 2005
कितनी भाषाओं में ‘द इंडियन ओपीनियन’ पत्र छापा जाता था?
उत्तर : गुजराती हिंदी तमिल अंग्रेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘स्वदेशवाहिनी’ के संपादक कौन थे
उत्तर : के. रामकृष्ण पिल्ले,
UPPCS (Pre)
, 2005
शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2005
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था
उत्तर : अकबर शाह II,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?
उत्तर : जयसिंह द्वितीय ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था किस स्थल से घरों में कुंओं के अवशेष मिले हैं?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 2004
बौद्ध शिक्षा का केंद्र है
उत्तर : विक्रमशिला ,
UPPCS (Pre)
, 2004