- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है
उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है
उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)
, 2007
गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया
उत्तर : छठी पंचवर्षीय योजना में,
UPPCS (Pre)
, 2007
विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया।
उत्तर : 23 जून 2005 ,
UPPCS (Pre)
, 2007
रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है
उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)
, 2007
आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल
उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2007
पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं
उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)
, 2007
धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 2007
अणु-परमाणु कण नहीं है
उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2007
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
उत्तर : इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 2007
महर्षि वाल्मीक आश्रम कहां स्थापित है?
उत्तर : बिठूर,
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तरप्रदेश उद्योग बंधु का क्या उद्देश्य है
उत्तर : औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना वर्तमान में उद्योग बंधु का उद्देश्य उत्तरप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करना है
UPPCS (Pre)
, 2007
वर्ष 2007-11 के मध्य उ.प्र. में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा थी
उत्तर : 61.9 वर्ष (2014 में 62.9),
UPPCS (Pre)
, 2007
अर्जुन बांध नहर से उत्तरप्रदेश का लाभान्वित जिला है
उत्तर : हमीरपुर,
UPPCS (Pre)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर : किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर : 4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
उत्तर : वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
उत्तर : श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है
UPPCS (Pre)
, 2007
तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए
उत्तर : आधार सिरे से
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर-प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं
उत्तर : उस्ताद बिस्मिल्ला खां
UPPCS (Pre)
, 2007
उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?
उत्तर : 14 वर्ष तक
UPPCS (Pre)
, 2007
पहला कम्प्यूटर बनाया गया था
उत्तर : चार्ल्स बैवेज द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
उत्तर : सुक्रोज
UPPCS (Pre)
, 2007
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
उत्तर : 98.6 फारनहाइट
UPPCS (Pre)
, 2007
जार्विक-7 क्या है
उत्तर : कृत्रिम हृदय
UPPCS (Pre)
, 2007
हड़प्पा संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
उत्तर : धौलावीरा,
UPPCS (Pre)
, 2006
वस्त्रें के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2006
भगवान बुद्ध ने किन चार आर्य सत्यो का प्रतिपादन किया।
उत्तर : दुःख है; दुःख का कारण है; दुःख का निरोध है; दुःख निरोध का मार्ग है,
UPPCS (Pre)
, 2006
किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
उत्तर : आजीवकों ने,
UPPCS (Pre)
, 2006
वह प्राचीन स्थल जहाँ 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था, है
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (Pre)
, 2006
चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : विष्णुगुप्त,
UPPCS (Pre)
, 2006
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : श्रृंगेरी मठ, गोवर्धन मठ, द्वारका मठ, ज्योतिर्मठ,
UPPCS (Pre)
, 2006