- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
उत्तर : ट्रिप्सिन
UPPCS (Pre)
, 2010
क्वशियोरकर किसके कारण होता है?
उत्तर : प्रोटीन अल्पता
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रोटीन की प्रचुरता वाले खाद्य पदार्थो में उपस्थित एमीनो अम्ल, टायरोसीन के बारे में निम्न कथन सत्य नहीं है
उत्तर : यह बुढ़ापें के लिए उत्तरदायी मुक्त मूलकों के विरुद्ध रक्षा कर सकता है
UPPCS (Pre)
, 2010
सूक्ष्म जीव जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बंधित है, वह है एक
उत्तर : जीवाणु
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा एक ऐसा पदार्थ जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2010
सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है
उत्तर : सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल,
UPPCS (Pre)
, 2010
फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है
उत्तर : करेज
UPPCS (Pre)
, 2010
स्थापित सिंधु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं
उत्तर : सिंधु, चेनाब, झेलम,
UPPCS (Pre)
, 2009
पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?
उत्तर : प्राकृत,
UPPCS (Pre)
, 2009
प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2015
पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?
उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)
, 2009
संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया?
उत्तर : अमीर खुसरो ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"
उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)
, 2009
तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?
उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 2009
1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : ए.सी.मजूमदार ने,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें फ्पूर्ण स्वराजय् का प्रस्ताव पारित हुआ था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2014
गुजरात से संबंधित नृत्य कौन-सा है?
उत्तर : रास नृत्य,
UPPCS (Pre)
, 2009
लोकतंत्र के जीवन रक्त है
उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वन किस सूची का विषय है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2010
डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है
उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)
, 2009
सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है
उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)
, 2009
जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उतनी ऊर्जा मरूस्थल को कितने दिनों में मिलेगी
उत्तर : छह घंटो में सूर्य से प्राप्त कर लेते है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2009
जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है
उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?
उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)
, 2009
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
स्थलाबाधित देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?
उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन का नहीं
उत्तर : दालों की मांग की वरीयता है,
UPPCS (Pre)
, 2009
खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है
उत्तर : भोपाल में,
UPPCS (Pre)
, 2009
वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है
उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।
उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए, (3) आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाने के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भुगतान संतुलन में निहित होता है।
उत्तर : दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण ,
UPPCS (Pre)
, 2009