- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है
उत्तर : 149.6 मिलियन किमी,
UPPCS (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है?
उत्तर : आयनमण्डल,
UPPCS (Pre)
, 2010
पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
उत्तर : बोर्नियो,
UPPCS (Pre)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत, चीन अमेजन बेसिन व इंग्लैंड में सर्वाधिक रबड़ की खेती होती है
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2010
रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
उत्तर : जर्मनी का,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2010
दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है
उत्तर : तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2010
एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट होगी?
उत्तर : चाय,
UPPCS (Pre)
, 2010
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस वर्ष भारत में फसल बीमा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : वर्ष 1985,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश में कितने शस्य जलवायु क्षेत्र है?
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2010
काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1977,
UPPCS (Pre)
, 2010
बाल मृत्यु दर की उच्च दर और कुपोषण के कारण कौन सा राज्य भारत का इथियोपिया कहलाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
उत्तर : अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है ,
UPPCS (Pre)
, 2010
विश्व जनसंख्या में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?
उत्तर : 16.3%,
UPPCS (Pre)
, 2010
सेवा क्षेत्र का भारत की GDP में अंशदान कितना है?
उत्तर : 25% वर्ष 2017-18 में सेवा क्षेत्र का GVA 55.2% रहा है।,
UPPCS (Pre)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (Pre)
, 2010
निम्न में से कौन-सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है
उत्तर : प्राकृतिक वास का विनाश,
UPPCS (Pre)
, 2010
वार्षिक प्रतिव्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है
उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत शामिल है
उत्तर : भीमताल,
UPPCS (Pre)
, 2010
जंगली गदहों का अभ्यारण्य है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : O2,
UPPCS (Pre)
, 2010
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है।
उत्तर : चीन (वर्तमान 2014 के ऑकड़े से भी चीन है) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय नगरों में नियोजिन का स्तर है
उत्तर : निम्न,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : विद्युत
UPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
उत्तर : अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिमान होगा
UPPCS (Pre)
, 2010
फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट का
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद है
उत्तर : सोनभद्र,
UPPCS (Pre)
, 2010
फ्रीजर पर बर्फ इकठ्ठी होती है तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित होता है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ दुर्बल चालक है
UPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (Space based solar power- SBSP) क्या है?
उत्तर : बाह्य अंतिरक्ष में सौर ऊर्जा का स्रोत। भारत में भी इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाने की बात हो रही है इससे ऊर्जा की 99% आपूर्ति निर्बाध ढंग से हो सकती है
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर-प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : मुरिया,
UPPCS (Pre)
, 2010
वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है
UPPCS (Pre)
, 2010
उ.प्र. की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : उसकी बिक्री,
UPPCS (Pre)
, 2010
हाइड्रोजन बम कार्य करता है
उत्तर : अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया सिद्धांत पर
UPPCS (Pre)
, 2010
उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं
उत्तर : बेरी-बेरी रोग से
UPPCS (Pre)
, 2010
साल्क टीका किस व्याधि से संबंधित है?
उत्तर : पोलियो
UPPCS (Pre)
, 2010