- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत, चीन अमेजन बेसिन व इंग्लैंड में सर्वाधिक रबड़ की खेती होती है
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2010
रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
उत्तर : जर्मनी का,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2010
दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है
उत्तर : तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2010
एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट होगी?
उत्तर : चाय,
UPPCS (Pre)
, 2010
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस वर्ष भारत में फसल बीमा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : वर्ष 1985,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश में कितने शस्य जलवायु क्षेत्र है?
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2010
काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1977,
UPPCS (Pre)
, 2010
बाल मृत्यु दर की उच्च दर और कुपोषण के कारण कौन सा राज्य भारत का इथियोपिया कहलाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
उत्तर : अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है ,
UPPCS (Pre)
, 2010
उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं
उत्तर : बेरी-बेरी रोग से
UPPCS (Pre)
, 2010
साल्क टीका किस व्याधि से संबंधित है?
उत्तर : पोलियो
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
उत्तर : ट्रिप्सिन
UPPCS (Pre)
, 2010
क्वशियोरकर किसके कारण होता है?
उत्तर : प्रोटीन अल्पता
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रोटीन की प्रचुरता वाले खाद्य पदार्थो में उपस्थित एमीनो अम्ल, टायरोसीन के बारे में निम्न कथन सत्य नहीं है
उत्तर : यह बुढ़ापें के लिए उत्तरदायी मुक्त मूलकों के विरुद्ध रक्षा कर सकता है
UPPCS (Pre)
, 2010
सूक्ष्म जीव जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बंधित है, वह है एक
उत्तर : जीवाणु
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा एक ऐसा पदार्थ जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2010
सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है
उत्तर : सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल,
UPPCS (Pre)
, 2010
फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है
उत्तर : करेज
UPPCS (Pre)
, 2010
‘त्रयी’ नाम है
उत्तर : तीन वेदों का,
UPPCS (Pre)
, 2010
कहा बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गई थी
उत्तर : वैशाली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
यापनीय किसका एक संप्रदाय था?
उत्तर : जैन धर्म का,
UPPCS (Pre)
, 2010
प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
उत्तर : अर्धचंद्रकार,
UPPCS (Pre)
, 2010
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
उत्तर : कनिष्क,
UPPCS (Pre)
, 2010
आबू का जैन मंदिर किससे बना है?
उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)
, 2010
एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : पृथ्वीराज तृतीय,
UPPCS (Pre)
, 2010
महान जैन विद्वान हेमचंद्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : कुमारपाल,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्त व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2010
चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?
उत्तर : राणा कुंभा, ,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर : मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
उत्तर : आर्य समाज,
UPPCS (Pre)
, 2010
चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Pre)
, 2010