- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
"मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।" यह वक्तव्य किससे संबंधित है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू से,
UPPCS (Pre)
, 2011
दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
उत्तर : महाबली से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘अतापू’ किस त्यौहारों से संबंधित है?
उत्तर : ओणम से,
UPPCS (Pre)
, 2011
सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है
उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2011
राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?
उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2011
मंत्रिमंडल की सदस्यता के लिए किस सदन का सदस्य होना जरूरी है?
उत्तर : लोकसभा या राज्यसभा,
UPPCS (Pre)
, 2011
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
उत्तर : श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)
, 2011
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)
, 2011
दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
कुवत-उल-इस्लाम मस्जिद स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)
, 2011
अटाला मस्जिद स्थित है?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2011
जहाज महल स्थित है?
उत्तर : मालवा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जमा मस्जिद स्थित है?
उत्तर : गुलबर्गा,
UPPCS (Pre)
, 2011
सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
1857 के क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचंद्र पांडुरंग’ था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2018
किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरु किया था?
उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने ,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
उत्तर : सैय्यद हैदर राजा ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : उपकर,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘मोडवेट’ (MODVAT) सबंधित है
उत्तर : उत्पाद कर से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 मार्च को,
UPPCS (Pre)
, 2011
पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
उत्तर : जंगली हाथियों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है
उत्तर : वृहत्तर मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2011
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है
उत्तर : दमन एंव दीव में (618),
UPPCS (Pre)
, 2011
ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)
, 2011
अश्व शक्ति क्या है?
उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सेल्सियस का संबंध किससे है?
उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर-प्रदेश का राजकीय कौन पक्षी है?
उत्तर : सारस या क्रौंच,
UPPCS (Pre)
, 2011
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है
उत्तर : वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
UPPCS (Pre)
, 2011
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है
उत्तर : फिल्म
UPPCS (Pre)
, 2011
किस फसल का उत्तर-प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है
उत्तर : चावल,
UPPCS (Pre)
, 2011
फर्रूखाबाद जाना जाता है
उत्तर : हाथ की छपाई के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : मेरठ में,
UPPCS (Pre)
, 2011