- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली
उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वामित्व के आधार पर नाम बदलता रहता है, सहमति के आधार पर
उत्तर : कंपनी का ऋण पत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2011
आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?
उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : उपकर,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘मोडवेट’ (MODVAT) सबंधित है
उत्तर : उत्पाद कर से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 मार्च को,
UPPCS (Pre)
, 2011
पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
उत्तर : जंगली हाथियों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है
उत्तर : वृहत्तर मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2011
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है
उत्तर : दमन एंव दीव में (618),
UPPCS (Pre)
, 2011
ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)
, 2011
अश्व शक्ति क्या है?
उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सेल्सियस का संबंध किससे है?
उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर-प्रदेश का राजकीय कौन पक्षी है?
उत्तर : सारस या क्रौंच,
UPPCS (Pre)
, 2011
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है
उत्तर : वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
UPPCS (Pre)
, 2011
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है
उत्तर : फिल्म
UPPCS (Pre)
, 2011
किस फसल का उत्तर-प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है
उत्तर : चावल,
UPPCS (Pre)
, 2011
फर्रूखाबाद जाना जाता है
उत्तर : हाथ की छपाई के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : मेरठ में,
UPPCS (Pre)
, 2011
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर : ऑस्टियोपोरोसिस को
UPPCS (Pre)
, 2011
पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं
उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
UPPCS (Pre)
, 2011
कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?
उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)
, 2011
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)
, 2011
मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है
उत्तर : रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
UPPCS (Pre)
, 2011
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2011
यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसमें किस विटामिन की कमी होगी?
उत्तर : विटामिन A
UPPCS (Pre)
, 2011
सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है
उत्तर : प्रोटोकॉल, लॉगिन तथा आर्ची,,
UPPCS (Pre)
, 2011
एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है
उत्तर : भ्रूण के लिंग को
UPPCS (Pre)
, 2011
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है
उत्तर : गैम्बूसिया
UPPCS (Pre)
, 2011