- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
श्वेत क्रांति संबंधित है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : शौच स्वच्छता,
UPPCS (Pre)
, 2015
जनश्री बीमा योजना शुरू की गई
उत्तर : वर्ष, 2000 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम (त्।क्च्) आरम्भ किया गया था
उत्तर : वर्ष, 2011-12 से 2013-14 तक,
UPPCS (Pre)
, 2015
चिपको आंदोलन सम्बंधित है।
उत्तर : पादप संरक्षण से,
UPPCS (Pre)
, 2015
जैव विविधा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है
उत्तर : पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन,
UPPCS (Pre)
, 2015
प्रदूषण संकेतक पौधा है
उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में जैव विविधता का दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र निम्न में कौन सा है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है
उत्तर : क्यू (इंग्लैंड) में,
UPPCS (Pre)
, 2015
बायोडीजल की फसल है
उत्तर : जेट्रोफा,
UPPCS (Pre)
, 2015
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल,
UPPCS (Pre)
, 2015
पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2015
बांदीपुर स्थित है
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2015
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
उत्तर : टाइगर के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2015
ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिकार्बोनेट
UPPCS (Pre)
, 2015
‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एस.वी. देसाई ने
UPPCS (Pre)
, 2015
सी.एन.जी. है
उत्तर : संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas)
UPPCS (Pre)
, 2015
प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है
उत्तर : सल्फोनिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2015
उ.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष था
उत्तर : अतुल गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2015
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है
उत्तर : सिलिकॉन
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2015
‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक का सामान्य नाम है
उत्तर : विटामिन 'D' (डी),
UPPCS (Pre)
, 2015
फोलिक अम्ल की कमी से होता है
उत्तर : रक्ताल्पता
UPPCS (Pre)
, 2015
इंटरनेट पर (www) का अर्थ है
उत्तर : वर्ल्ड वाइड वेब,
UPPCS (Pre)
, 2015
असेम्बलर का कार्य है
उत्तर : असेम्वली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना,
UPPCS (Pre)
, 2015
रेयान क्या है?
उत्तर : फाइबर
UPPCS (Pre)
, 2015
बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोदार कराया?
उत्तर : रुद्रदामन प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2014
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
उत्तर : 81 ई. सन्,
UPPCS (Pre)
, 2014
1306 ई- सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
उत्तर : सिंधु, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
उत्तर : मलिक,
UPPCS (Pre)
, 2014
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
उत्तर : ख्वाजा उस्मान हरुनी,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
कौन सूफी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
उत्तर : शेख निजामुद्दीन औलिया, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किए थे?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Pre)
, 2014
इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे
उत्तर : मनसुलाल नजर,
UPPCS (Pre)
, 2014
औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
उत्तर : जहाँआरा,
UPPCS (Pre)
, 2014
अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था
उत्तर : सात वर्षों में,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन है जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था?
उत्तर : अमृतसर अधिवेशन 1919,
UPPCS (Pre)
, 2014