- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre) (Re-exam)
किस देश के नाम का मतलब होता है ‘40 कबीलो का देश’?
उत्तर : किर्गिजस्तान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन सा देश तांबे का बृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
उत्तर : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और
उत्तर : एन.टी.पी.सी. का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
उत्तर : चरखारी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आर्थिक विकास हेतु आवश्यक उपागम है
उत्तर : बहुआयामी उपागम,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्वयं सहायता समूह ( SHG) बैंक लिंकेज कार्यक्रम को कार्यान्वित नहीं करता है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ‘धारणीय विकास और जलवायु-परिवर्तन’ का नवीन अध्याय जोड़ा गया था
उत्तर : वर्ष 2011-12 में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में भूमि सुधार के प्रमुख तत्व है
उत्तर : मध्यस्थों का उन्मूलन, किरायेदारी विनियमन, चकबंदी, सहकारिका को बढ़ावा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है।
उत्तर : भारत निर्माण का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण सम्बंधी संस्तुति करता है।
उत्तर : कृषि लागत एवं कीमत आयोग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : तिलहन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2005 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
MGNREGA के सकारात्मक परिणाम है
उत्तर : ग्रामीण गरीबों के क्रम क्षमता में वृद्धि, शहरों की तरफ प्रवास में कमी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सिडबी का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक वित्त से ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नाबार्ड का संबंध है
उत्तर : ग्रामीण साख हेतु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
SGSY किस क्षेत्र से संबंधित है
उत्तर : ग्रामीण,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुफ्रत तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो
उत्तर : प्राथमिक स्तर के है ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘उद्यमी’ हेल्प लाइन स्थापित की गई है
उत्तर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करती है
उत्तर : तेल कम्पनियां,,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है
उत्तर : कृषि ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था
उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड व बैंजीन ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैव विविधता की बढ़ोतरी के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : पोषण स्तरों की कम संख्या,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है।
उत्तर : वैश्विक ऊष्मन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है।
उत्तर : जानवरों को दर्द निवारक दवा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है
उत्तर : शीतोष्ण कटिबधी घास प्रदेश ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मेगा डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
19 नवम्बर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व शौचालय दिवस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है।
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत आता है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है।
उत्तर : आइस कोर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015