- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre) (Re-exam)
सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं
उत्तर : पुराणों के,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यांकन संपत्ति समझा जाता था?
उत्तर : गाय को,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन सिकंदर के साथ भारत में नहीं आया था?
उत्तर : डाइमेकस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन-सा था?
उत्तर : मित्र,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
समुद्रगुप्त ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : परक्रमांक की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
चन्द्रगुप्त द्वितीय ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्कंद गुप्त ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लाइफ ऑफ ह्नेनसांग के लेखक कौन है
उत्तर : हुई-लल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हिस्टोरीयल फिलिटिपकल के लेखक कौन हैं?
उत्तर : पाइम्पेइस ट्रोगस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
द हिस्टरीज के लेखक कौन थे?
उत्तर : हेरोडोरस ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने ‘हिरण्य-गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
उत्तर : दंतिदुर्ग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
1924 का बंगाल का ‘ताराकेश्वर आंदोलन’ किसके विरुद्ध था?
उत्तर : मंदिरों में भ्रष्टाचार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सौत्येंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?
उत्तर : क्रांतिकारी साम्यवादी दल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
गांधीजी को ‘वन मैन बाउंडरी फोर्स’ कहकर किसने संबोधित किया?
उत्तर : माउण्टबेटन ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वर्ष 1929 में जारी किए गए ‘दीपावली घोषणापत्र’ का संबंध किससे था?
उत्तर : डोमिनियन स्टेट्स से,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट की स्थापना की थी?
उत्तर : अबनींद्रनाथ टैगोर ने,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा एक भारतीय संविधान का संघीय लक्षण नहीं है?
उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्त्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हेतु क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही अध्यक्ष बन सकते है, कार्यकाल 5 वर्ष, आयु 70 वर्ष तक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
अनुच्छेद 280(3) (ग) के अंतर्गत वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य में नगरपालिकाओं के संसाधनों की आपूर्ति हेतु राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय सुझाएगा, किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 243(झ) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से संबंधित है?
उत्तर : नमित शर्मा बनाम भारत संघ ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूचना का अधिकार अधिनियम के द्वारा किसके उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया गया है?
उत्तर : जनता के प्रति नौकरशाही का उत्तरदायित्व,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में मत देने का अधिकार किस अधिकारों में है?
उत्तर : वैधानिक अधिकार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर निरीक्षण किसके द्वारा रखा जाता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के विकास का क्या कारण है?
उत्तर : क्षेत्रीय आकांक्षाओं का विकास ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई. ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन सा मरूस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वायुमंडल के विभिन्न मंडल, उनके पृथ्वी के धरातल से बढ़ती दूरी के अनुक्रम में सही व्यवस्थित है
उत्तर : क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापीयमंडल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
काहोरा बासा बांध स्थित है।
उत्तर : जाम्बेजी नदी पर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हमारे ग्रह में मृदुजल की सर्वाधिक मात्र है
उत्तर : महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनद में ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जल लवणता प्रवणता को दर्शाता है
उत्तर : हेलोक्लाइन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नहरों में से किसे दामोदर नदी से निकाला गया है?
उत्तर : ईडेन नहर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जम्मू और कश्मीर में कौन-सी झील अवस्थित है?
उत्तर : अंचार झील (श्रीनगर),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूरजकुण्ड झील अवस्थित है
उत्तर : हरियाणा में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रेड बेसिन है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015