- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (10 लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले में यूनेरियम पाया जाता है
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में परम्परागत भूमि मापन इकाई है
उत्तर : बीघा,
UPPCS (Mains)
, 2016
आर.डी.एक्स. आविष्कृत हुआ
उत्तर : हैनिंग द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2016
जीवाश्म ईंधन है
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (Mains)
, 2016
गैसोहाल एक मिश्रण है
उत्तर : गैसोलीन और एथेनाल का
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : डांडिया नृत्य
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. में होली के त्यौहार पर ‘लट्ठमार होली’ मनायी जाती है
उत्तर : बरसाना,
UPPCS (Mains)
, 2016
हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है
उत्तर : रंगमंच ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी
UPPCS (Mains)
, 2016
गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
काशी विद्यापीठ का संस्थापक कौन है?
उत्तर : बाबू शिव प्रसाद गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय है
उत्तर : चार (4),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है?
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Mains)
, 2016
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। उ.प्र. के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : बलिया में (1 मई, 2018),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रैवेल मार्ट का आयोजन किया गया
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2016
अफीम का मुख्य अवयव है
उत्तर : मार्फीन
UPPCS (Mains)
, 2016
डी.एन.ए. में मौजूद शर्करा होती है
उत्तर : डिऑक्सीराइबोज
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन है
उत्तर : इलाहाबाद (1892), वाराणसी (1905), लखनऊ (1936), मेरठ (1946),
UPPCS (Mains)
, 2016
अमजद अली खां की ख्याति है
उत्तर : सरोद में,
UPPCS (Mains)
, 2016
लिपिड्स का पाचन किसकी उपस्थिति में होता है?
उत्तर : पित्त, अम्ल तथा लाइपेसेज
UPPCS (Mains)
, 2016
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी कहां है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
भातखण्डे संगीत संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2016
निराला आर्ट गैलेरी स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित है
उत्तर : रायबरेली (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2016
वी.वी. गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय जलमा संस्थान कुष्ट रोग और अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग, संस्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल (CIRC) स्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी(C) पाया जाता है
उत्तर : मिर्च मे
UPPCS (Mains)
, 2016
‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है
उत्तर : भिण्डी की
UPPCS (Mains)
, 2016
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
उत्तर : ATP के रूप में
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-प्रोटीन को विकृत नहीं करता है
उत्तर : अवरक्त किरणें
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 2 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2016
टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Mains)
, 2016
अस्थिक्षयरोधी में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : कैल्सिफेरॉल (विटामिन-डी)
UPPCS (Mains)
, 2016
बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी?
उत्तर : वैशाली में,
UPPCS (Mains)
, 2015
काल्पी नगर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)
, 2015
महाबलिपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था
उत्तर : नरसिंह वर्मन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं?
उत्तर : आठ,
UPPCS (Mains)
, 2015