- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘पीत क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2004
फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?
उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई कम है?
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2004
पिपरी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : जलविद्युत उद्योग ,
UPPCS (Mains)
, 2004
स्वतंत्र भारत में किस वर्ष पहली बार रुपये का अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : सितंबर, 1949 (1 डॉलर = 4.75 रुपया),
UPPCS (Mains)
, 2004
निम्नलिखित में सुधार होने पर भारत को UNDP द्वारा निर्मित मानव विकास सूचकांक में ऊपर स्थान मिल सकेगा।
उत्तर : अधिक बच्चों का स्कूल जाना, अधिक प्रौढ़ो का साक्षर होना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में NABARD (नाबार्ड) बैंक पुनर्वित्त नहीं कराता है
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ,
UPPCS (Mains)
, 2004
यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाएं, तो वास्तविक आय
उत्तर : अपरिवर्तित रहेगी,
UPPCS (Mains)
, 2004
हिन्दू वृद्धि दर किसकी वृद्धि से सम्बंधित है?
उत्तर : राष्ट्रीय आय,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
आर्थिक विकास सामान्यतः युग्मित होता है
उत्तर : स्फीति के साथ,
UPPCS (Mains)
, 2004
शेयर बाजार में सटोरिया नहीं है
उत्तर : दलाल,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?
उत्तर : तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1965),
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में नकद कोष अनुपात में वृद्धि के लिए कथन सत्य है
उत्तर : यह साख सृजन को कम करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष 1994 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
वाणिज्य प्रपत्र साख स्रोत है
उत्तर : कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग का,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि कोष की स्थापना का लक्ष्य है
उत्तर : श्रम का पुनर्प्रशिक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्ष 2015 से सरकार ने औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक हेतु वर्ष में प्रचलित आधार वर्ष 2004-05 को किससे प्रस्थापित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2004
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है
उत्तर : व्यापार एवं परिवहन , वित्त एंव वास्तविक संपदा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2012
‘पत्रस्वर्ण’ (Paper gold) का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2004
केलकर टॉस्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है
उत्तर : करों या कर सुधार से,
UPPCS (Mains)
, 2004
केन्द्र का अधिकतम कर आय स्रोत है
उत्तर : उत्पाद शुल्क,
UPPCS (Mains)
, 2004
कर समूह जो केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किए जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है
उत्तर : उत्पाद कर, आय पर उपकर, तटकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है।
उत्तर : कोयले की खाने,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘दबाव समूह’ का अर्थ बोध कराता है।
उत्तर : नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2003 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Mains)
, 2004
फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है
उत्तर : यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है
UPPCS (Mains)
, 2004