- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
उत्तर : 30 दिन,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक भारत में वित्त आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : व्यापार कर का विभाजन,
UPPCS (Mains)
, 2004
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
उप प्रधानमंत्री का पद है
उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)
, 2004
सूर्य के निकटतम ग्रह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Mains)
, 2004
हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसे हैं जो विद्यमान होती है
उत्तर : बृहस्पति, शनि एव मंगल पर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
उत्तर : श्यान द्रव,
UPPCS (Mains)
, 2004
बृहस्पति का वलय होता है
उत्तर : सिलिकेटों का बना हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून 2004 में किस ग्रह का चक्कर लगाना प्रारम्भ किया
उत्तर : शनि का,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?
उत्तर : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को,
UPPCS (Mains)
, 2004
माउंट टिटलिस स्थित है
उत्तर : स्विटजरलैंड में,
UPPCS (Mains)
, 2004
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
चिली में पाई जाती है
उत्तर : ठण्डी व शुष्क शीत ॠतु तथा गर्म व शुष्क ग्रीष्म ॠतु,
UPPCS (Mains)
, 2004
भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में किस प्रकार की पवनें चलती हैं
उत्तर : पछुआ पवनें,
UPPCS (Mains)
, 2004
संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य के ब्लू ग्रास स्टेट भी कहा जाता है?
उत्तर : केनटकी,
UPPCS (Mains)
, 2004
ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains)
, 2004
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है
उत्तर : सिगापुर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘पीत क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2004
फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?
उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई कम है?
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2004
पिपरी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : जलविद्युत उद्योग ,
UPPCS (Mains)
, 2004
स्वतंत्र भारत में किस वर्ष पहली बार रुपये का अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : सितंबर, 1949 (1 डॉलर = 4.75 रुपया),
UPPCS (Mains)
, 2004
निम्नलिखित में सुधार होने पर भारत को UNDP द्वारा निर्मित मानव विकास सूचकांक में ऊपर स्थान मिल सकेगा।
उत्तर : अधिक बच्चों का स्कूल जाना, अधिक प्रौढ़ो का साक्षर होना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में NABARD (नाबार्ड) बैंक पुनर्वित्त नहीं कराता है
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ,
UPPCS (Mains)
, 2004
यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाएं, तो वास्तविक आय
उत्तर : अपरिवर्तित रहेगी,
UPPCS (Mains)
, 2004
हिन्दू वृद्धि दर किसकी वृद्धि से सम्बंधित है?
उत्तर : राष्ट्रीय आय,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
आर्थिक विकास सामान्यतः युग्मित होता है
उत्तर : स्फीति के साथ,
UPPCS (Mains)
, 2004
शेयर बाजार में सटोरिया नहीं है
उत्तर : दलाल,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?
उत्तर : तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1965),
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में नकद कोष अनुपात में वृद्धि के लिए कथन सत्य है
उत्तर : यह साख सृजन को कम करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष 1994 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
वाणिज्य प्रपत्र साख स्रोत है
उत्तर : कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग का,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि कोष की स्थापना का लक्ष्य है
उत्तर : श्रम का पुनर्प्रशिक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्ष 2015 से सरकार ने औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक हेतु वर्ष में प्रचलित आधार वर्ष 2004-05 को किससे प्रस्थापित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2004
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004