- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा बनाते हैं
उत्तर : मिरजापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है
उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है
उत्तर : दशहरी
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है
उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
उत्तर : क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है
उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2006
नील गाय किस कुल में आती है?
उत्तर : हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं
उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)
, 2006
शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
उत्तर : ब्रिटेन
UPPCS (Mains)
, 2006
रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती है।
उत्तर : विटामिन A,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?
उत्तर : 1983
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा पादप हार्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?
उत्तर : होल्सटाइन
UPPCS (Mains)
, 2006
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
उत्तर : अल्ट्रासोनिक्स
UPPCS (Mains)
, 2006
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
उत्तर : एड्स से
UPPCS (Mains)
, 2006
खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी
उत्तर : नवपाषाण काल में,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी
उत्तर : कालीबंगा में,
UPPCS (Mains)
, 2005
वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?
उत्तर : बृहस्पति,
UPPCS (Mains)
, 2005
गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
उत्तर : ऋग्वेद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विभेदक लक्षण है?
उत्तर : वेदों की प्रामाणिकता में आस्था,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन मोक्ष के साधन के रूप में जन्म, कर्म तथा भक्ति को समान महत्त्व देता है?
उत्तर : भगवदगीता,
UPPCS (Mains)
, 2005
मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
उत्तर : चंद्रगुप्त, दशरथ,
UPPCS (Mains)
, 2005
अशोक के अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
उत्तर : शिलालेख XII,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस दक्षिणी राज्य का उल्लेख अशोक के अभिलेखों में नहीं है?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?
उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)
, 2005
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी
उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)
, 2005
न्याय दर्शन को प्रचारित किया था
उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
कदंब राजाओं की राजधानी थी
उत्तर : वनवासी,
UPPCS (Mains)
, 2005
दशकुमारचरितम के रचनाकार थे
उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)
, 2005
विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?
उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।-
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुहम्मद बिन तुलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहा ले गया?
उत्तर : दौलताबाद, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा किस युद्ध में परास्त हुआ था?
उत्तर : प्लासी के युद्ध में,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ नीति किससे संबंधित है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स से,
UPPCS (Mains)
, 2005