- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?
उत्तर : औपचारिक और विधिक_ संवैधानिक और नाममात्र ,
UPPCS (Mains)
, 2006
संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : किलायू ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है
उत्तर : एंडीज ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मुलिंग ला अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2006
अटाकामा के बारे में सही है
उत्तर : शुष्क मरूस्थल, नाइट्रेट एवं तांबा के भंडार तथा उत्तरी चिली में विस्तारित ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2006
विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : कनाडा को,
UPPCS (Mains)
, 2006
शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती है।
कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?
कौन-सा पादप हार्मोन है?
कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
एनीमिया
आंवला (Aonla) क्या है?
उत्तर : बरेली जिले के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र जहां उर्वरक हेतु IFFCO का प्लांट है,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
मोदीनगर किस वस्तु के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : रबड़,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश में पॉली फाइबर का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2005
विस्फोटक के निर्माण में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
उ.प्र. राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1962 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष है
उत्तर : वर्ष 1963,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1975,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक
‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?
IISC स्थित है
खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी
उत्तर : नवपाषाण काल में,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी
उत्तर : कालीबंगा में,
UPPCS (Mains)
, 2005
वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?
उत्तर : बृहस्पति,
UPPCS (Mains)
, 2005
गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
उत्तर : ऋग्वेद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विभेदक लक्षण है?
उत्तर : वेदों की प्रामाणिकता में आस्था,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन मोक्ष के साधन के रूप में जन्म, कर्म तथा भक्ति को समान महत्त्व देता है?
उत्तर : भगवदगीता,
UPPCS (Mains)
, 2005
मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
उत्तर : चंद्रगुप्त, दशरथ,
UPPCS (Mains)
, 2005
अशोक के अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
उत्तर : शिलालेख XII,
UPPCS (Mains)
, 2005