- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
जौनपुर शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : गोमती,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौशाम्बी से होकर बहने वाली नदी का नाम है
उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)
, 2010
गोल्ड - 198 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर उपचार का
UPPCS (Mains)
, 2010
किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेगुलेटिंग एक्ट,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
उत्तर : देश के लिए लिखित संविधान,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन अगस्त, 1946 ई- में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
उत्तर : डॉ- एस- राधाकृष्णन ,
UPPCS (Mains)
, 2010
संसदात्मक शासन व्यवस्था में
उत्तर : विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु कौन है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPSC (GIC)
, 2010
संसद के दोनों सदनों के विषय में राष्ट्रपति के अधिकार है
उत्तर : राष्ट्रपति दोनों सदनों की बैठक में भाग ले सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक
उत्तर : न्यायिक शक्ति है,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
संघीय राज्य व्यवस्था में क्या-क्या सम्मिलित हैं?
उत्तर : संघ और राज्यों के बीच संबंध_ राज्यों के मध्य संबंध_ समन्वय के लिए तंत्र_ विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में किसे आर्थिक मंत्रिमण्डल के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : योजना आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2010
योजना आयोग पंचवर्षीय योजनाओं द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु दिशानिर्देश तय करता है जिसका प्रभाव क्षेत्र है
उत्तर : संघ और राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस राज्य द्वारा वर्ष 2003 में गोरखाओं को ओ-बी-सी- का दर्जा दिया गया?
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (Mains)
, 2010
2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जांच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में कितने सदस्य शामिल हैं?
उत्तर : 20 सदस्य लोक सभा के तथा 10 सदस्य राज्य सभा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
2-जी स्पेक्ट्रम कांड की जांच करने हेंतु बनी संसद की संयुक्त समिति का अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. चाको ,
UPPCS (Mains)
, 2010
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया था?
उत्तर : पेप्सू में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में किस राज्य/राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबंध प्रावधानित हैं?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार क्या है?
उत्तर : विधिक अधिकार (एक अधिनियम के अंतर्गत),
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक दल-बदल कानून निरोध में आच्छादित नहीं है?
उत्तर : किसी दल में विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर दल बदल,
UPPCS (Mains)
, 2010
राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार किस वर्ष में मिली?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक पंचायतों से संबंधित नहीं है?
उत्तर : संविधान (74वां) संशोधन अधिनियम ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का अध्यक्ष किनके मध्य से निर्वाचित होता है?
उत्तर : जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही,
UPPCS (Mains)
, 2010
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत कौन एक सही स्थिति नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय विकास परिषद के क्षेत्रधिकार में कौन विषय शामिल है?
उत्तर : राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है_ राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है_ राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशानिर्देश प्रदान करती है,
UPPCS (Mains)
, 2010
लोकपाल बिल का मसौदा (आलेख) तैयार करने हेतु पैनेल में बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधियों में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : अन्ना हजारे, प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, किरण बेदी ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
दाब पेटियों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित जलवायु है
उत्तर : भूमध्य सागरीय तथा मानसूनी जलवायु ,
UPPCS (Mains)
, 2010
वद्दा जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
एशिया की कौन सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है?
उत्तर : सालवीन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं मिलती है?
उत्तर : चाड,
UPPCS (Mains)
, 2010
डोवर जलसंधि जोड़ती है
उत्तर : इंग्लिश चैनल एवं उत्तर सागर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
मूंगफली का मूल स्थान है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2010
चांदी का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : बुट,
UPPCS (Mains)
, 2010
चलवासी कृषि नहीं है
उत्तर : फेजेंडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : रूस तथा फ्रांस,
UPPCS (Mains)
, 2010