- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रेजनीकरण के लिए किया जाता है?
उत्तर : निकिल का
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है
उत्तर : अवतल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
किसके निर्माण में फीनॉल (रेसिन) का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : बेकेलाइट
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख फसल है
उत्तर : गेहूं ,
UPPCS (Mains)
, 2010
नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक नहीं है
उत्तर : ऐमाटोल का
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश में बौद्ध परिपथ के भाग है
उत्तर : सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु (पिपरहवा), श्रावस्ती तथा संकिशा
UPPCS (Mains)
, 2010
‘धुरिया’ लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
उत्तर : 45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
उत्तर : ड्रप (Drupe)
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश राज्य का कौन-सा शहर ‘‘उत्कृष्ट शहर’’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश के नरसिंह यादव ने आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता
उत्तर : कुश्ती के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?
उत्तर : नरोरा
UPPCS (Mains)
, 2010
एल्कोहल के निराविषन के लिए कौन-सा मानव अंग उत्तरदायी है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।
उत्तर : रोटावाइरस
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश राज्य के पिछ़डे होने की मुख्य वजहें हैं
उत्तर : अत्यधिक जनसंख्या, विकास में असमानता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
उत्तर : एक से दो दिनों तक
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
उत्तर : हृदय के बराबर
UPPCS (Mains)
, 2010
बिठूर शहर किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : गंगा ,
UPPCS (Mains)
, 2010
जौनपुर शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : गोमती,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौशाम्बी से होकर बहने वाली नदी का नाम है
उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)
, 2010
गोल्ड - 198 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर उपचार का
UPPCS (Mains)
, 2010
कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : फिटकरी
UPPCS (Mains)
, 2010
बटेश्वर मेले (पशु मेला) का संबंध है
उत्तर : आगरा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2011
चमडे़ के सामान निर्माण में यू.पी. का प्रमुख नगर है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2010
मिट्टी के बर्तन के लिए विख्यात है
उत्तर : खुर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2010
खड़ाऊ का बहुतायत में निर्माण किया जाता है
उत्तर : पीलीभीत,
UPPCS (Mains)
, 2010
जरी के काम के लिए जाना जाता है
उत्तर : बरेली,
UPPCS (Mains)
, 2010
माहीगीर जनजाति का संबंध है
उत्तर : बिजनौर,
UPPCS (Mains)
, 2010
मक्का में सफेद कली किस तत्व की कमी से होती है?
उत्तर : जिंक
UPPCS (Mains)
, 2010
श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है?
उत्तर : डिंगो
UPPCS (Mains)
, 2010
‘रेड रिबन एक्सप्रेस’ चलता फिरता दृश्य साधन है
उत्तर : एड्स हेतु जागरूकता का
UPPCS (Mains)
, 2010
लिटमस-अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है
उत्तर : लाइकेन से
UPPCS (Mains)
, 2010
एक जीव जो ताड़ी के किण्वन में शामिल है, वह है
उत्तर : सैकरोमाइसीज
UPPCS (Mains)
, 2010
एंटी ऑक्सीडेन्ट क्या है?
उत्तर : कैरोटीन
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है?
उत्तर : सनई
UPPCS (Mains)
, 2010
बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है
उत्तर : पोस्ते में
UPPCS (Mains)
, 2010
बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, क्या कहलाता है?
उत्तर : संकर बीज
UPPCS (Mains)
, 2010
धान के पौधे उगाने की ‘पैडाग’ विधि कहां विकसित हुई थी?
उत्तर : फिलीपीन्स में
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में विकसित प्रथम बौनीधान की किस्म थी
उत्तर : जया
UPPCS (Mains)
, 2010
‘कुटटु’ का आटा प्राप्त होता है
उत्तर : फैगोपाइरम से
UPPCS (Mains)
, 2010