- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है
उत्तर : कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)
, 2010
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
उत्तर : अधम खां को ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010
नायक समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Mains)
, 2010
दैनिक आज के संपादक कौन है?
उत्तर : शिव प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2010
द नेशनल हेराल्ड के संपादक कौन है?
उत्तर : जवाहरलाल नहेरू,
UPPCS (Mains)
, 2010
द पायनियर के संपादक कौन है?
उत्तर : जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिरदा’ समाप्त कर दिया था?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
उत्तर : भीकाजी कामा ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसने गांधीजी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कांग्रेस ने साइमन कमीशन (आयोग) का बहिष्कार क्यों किया?
उत्तर : आयोग में सभी सदस्य विदेशी थे,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के किस प्रांत में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2010
कृषक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 23 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
मै अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक निबंध किसके द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : भगत सिंह द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि पर आधारित है
उत्तर : इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें
उत्तर : आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2010
गुलाबी क्रांति संबंधित है
उत्तर : प्याज से,
UPPCS (Mains)
, 2010
कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है
उत्तर : बेलगाम को,
UPPCS (Mains)
, 2010
गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
उत्तर : इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)
, 2010
शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2010
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौशल विकास पहल क्रियाशील हुई है।
उत्तर : मई, 2007 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई
उत्तर : 1 अप्रैल, 1957,
UPPCS (Mains)
, 2010
कुरूक्षेत्र है?
उत्तर : यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पत्रिका है। ,
UPPCS (Mains)
, 2010
नीमराणा जो टिकाऊ आर्थिक विकास का मॉडल है, अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त के अध्ययन तथा उस पर सुझावों हेतु एक समिति का गठन किया, इसके अध्यक्ष थे
उत्तर : वाई.एच. मालेगाम,
UPPCS (Mains)
, 2010
स्वाभिमान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनों के घरों तक बैंकों को पहुंचाना ,
UPPCS (Mains)
, 2010
विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण किया जाता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व के भौगोलिक क्षेत्र में भारत के पास कुल कितना प्रतिशत भू-भाग है?
उत्तर : 2.4% ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में पहली बार ‘आयकर’ लगाने का सुझाव दिया था
उत्तर : कॉल्डार ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेण्ट (APTA) का सदस्य है।
उत्तर : बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, लाओस, श्रीलंका ,
UPPCS (Mains)
, 2010
संघीय विक्रय कर लगाया गया था
उत्तर : अंतर-राज्यीय व्यापार तथा केंद्रशासित प्रदेशों में,
UPPCS (Mains)
, 2010
यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज-भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो यह बराबर होता ह
उत्तर : राजकोषीय घाटे के,
UPPCS (Mains)
, 2010