- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुई हैं?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘धरी’ अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?
उत्तर : लॉर्ड वेलेजली ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2017
लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय-नीति’ का प्रथम शिकार कौन हुआ था?
उत्तर : सतारा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहाँ स्थित है?
उत्तर : गाजीपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था जब अवध का ब्रिटिश राज्य में विलय हुआ?
उत्तर : जेम्स आउट्रम,
UPPCS (Mains)
, 2011
असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : शंकरदेव,
UPPCS (Mains)
, 2011
मध्यकालीन भारत के किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?
उत्तर : रामानंद का,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवाह’ जारी हुआ था?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रांतिकारी काल की लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?
उत्तर : बंगवासी काल केसरी,
UPPCS (Mains)
, 2011
अकबर के मकबरे को किसने पूर्ण करवाया?
उत्तर : जहांगीर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Mains)
, 2011
राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2011
1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?
उत्तर : चिनकिलिच खां, ,
UPPCS (Mains)
, 2011
चौरी-चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?
उत्तर : बारदोली में,
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर : चम्पारण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
उत्तर : त्रिपुरी अधिवेशन,
UPPCS (Mains)
, 2011
लिविंग एन. एरा के लेखक कौन थे?
उत्तर : डी.पी. मिश्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?
उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?
उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)
, 2011
कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा
उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2015
लोक सभा निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची किसके निर्देशन और नियंत्रण में तैयार की जाती है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने ही निर्णय तथा आदेश के पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UP ACF (Pre)
, 2017
राज्य सूची में शामिल विषय पर संसद की शक्तियां आधारित है
उत्तर : राज्य सभा 2/3 बहुमत से यह निर्धारित करें तभी (अधिकतम एकबार में 1 वर्ष के लिए),
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?
उत्तर : बजट,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?
उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2011
तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)
, 2011
स्थानीय शासन में ग्रामीण स्तर पर किस एक पर प्रतिबंध है?
उत्तर : राजनैतिक दल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है?
उत्तर : नागालैंड,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे_ प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी_ धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा_ राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी,
UPPCS (Mains)
, 2011
बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2011
सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह
उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रियाशील ज्वालामुखी है
उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011