- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?
उत्तर : बजट,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?
उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2011
तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)
, 2011
स्थानीय शासन में ग्रामीण स्तर पर किस एक पर प्रतिबंध है?
उत्तर : राजनैतिक दल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है?
उत्तर : नागालैंड,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे_ प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी_ धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा_ राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी,
UPPCS (Mains)
, 2011
बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2011
सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह
उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रियाशील ज्वालामुखी है
उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है
उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2011
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत की अर्थव्यवस्था है
उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)
, 2011
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।
उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।
उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।
उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।
उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है
उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) पारित हुआ
उत्तर : वर्ष, 2006 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
मौद्रिक नीति का उद्देश्य है
उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।
उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।
उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)
, 2011
वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।
उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2011